
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नगर परिषद नोखा द्वारा वार्ड नंबर 11 एवं 12 में नाला एवं स्लैब का निर्माण को लेकर के शिलान्यास किया गया। वहीं वार्ड नंबर 12 में पुल निर्माण को लेकर के पूजन की गई। इस मौके पर नगर परिषद के सभापति राधेश्याम सिह उपसभापति धनजी सिह ने शिलापट का शिल्यानस किया। पूजन की नारियल फोड़ा गया। विकास कार्यों में एक और कड़ी जोड़ दी।
नगर परिषद सभापति ने बताया कि वार्ड नंबर 11 में नाला निर्माण जरूरी था। ताकि बरसात का पानी और घर उसे निकालने वाले गंदा पानी को निकाला जा सके। जिसको लेकर के नाले का निर्माण किया जा रहा है और संवेदक से कहा कि जल्द से जल्द बनाकर पूरा करे।
उपसभापति धनजी सिह ने कहा कि नाला निर्माण की गुणवत्ता में कमी नहीं बरतनी होगी और लोगों की सुविधा को देखते हुए यह नल का निर्माण किया जा रहा है। इस मौके पर वार्ड प्रतिनिधि लखन चंद्रवंशी, आफताब आलम सहित कई लोग उपस्थित रहे।




















