Friday 20/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
वंदे भारत एक्सप्रेस को महिला सहायक लोको पायलट ने उद्घाटन में चलाईसोनो पुलिस की अथक प्रयास से दो घंटे में गुमसुदा बालक बरामदबच्चों को ऊपरी आहार खिलाकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवसपुरैनिया में गन्ना खेत से निकल बाघ ने बकरी का किया शिकार, लोगों में भय व्याप्तसत्रह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारशुक्रवार एवं शनिवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित करमीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर दो पर प्राथमिकी दर्जकुर्था में नेहरू युवा केंद्र ने की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजनरामगढ़ पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, टेम्पु जप्त….संसदीय बोर्ड जमुई की समीक्षा बैठक जिला अध्यक्ष Y P सुमन की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
देशबिहारराज्यरोहतासस्कूल

मैट्रिक परीक्षा मे लक्की कोचिंग दावथ के छात्र छात्राओं का प्रखंड में रहा दबदबा

रोहतास दावथ संवाददाता चारों धाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ/रोहतास/दोपहर में मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट आते हैं अपने-अपने रिजल्ट को देखने के लिए छात्रों में उत्सुकता देखी गई।

जैसे ही रिजल्ट आया छात्र छात्रा खुशी से झूम उठे। प्रखंड में लक्की कोचिंग सेंटर दावथ के छात्र छात्राओं का रिजल्ट सबसे अधिक रहा। प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा मधुरिमा प्रिया ने 468 अंक प्राप्त की।

प्रिंस राज ने 465 अंक, रागिनी ने 462अंक रेशमी कुमारी ने 446 अंक प्राप्त किया।वही ट्रक ड्राइवर ट्रक के बेटा ने नंद लाल कुमार ने 447 अंक प्राप्त किया । वही नंदलाल के पिता अवधेश ने बताया कि मैं बहुत खुश हूं ।

मैं अपने बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोडूंगा। वही नंदलाल और प्रिंस राज रेशमा ने अपनी सफलता का श्रेय लक्की कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर भरत प्रसाद गुप्ता, टीचर धनेश कुमार, चारों धाम मिश्रा, मदन प्रसाद, अभय कुमार को दिया।

मधुरिमा प्रिया और रागिनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, और अपने विद्यालय के प्राचार्य कौशलेश कुमार, शिक्षक अभिषेक कुमार को दिया।

Check Also
Close