Friday 20/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
वंदे भारत एक्सप्रेस को महिला सहायक लोको पायलट ने उद्घाटन में चलाईसोनो पुलिस की अथक प्रयास से दो घंटे में गुमसुदा बालक बरामदबच्चों को ऊपरी आहार खिलाकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवसपुरैनिया में गन्ना खेत से निकल बाघ ने बकरी का किया शिकार, लोगों में भय व्याप्तसत्रह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारशुक्रवार एवं शनिवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित करमीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर दो पर प्राथमिकी दर्जकुर्था में नेहरू युवा केंद्र ने की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजनरामगढ़ पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, टेम्पु जप्त….संसदीय बोर्ड जमुई की समीक्षा बैठक जिला अध्यक्ष Y P सुमन की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

धड़ल्ले से हो रहा मिलावटी दूध का कारोबार, हर दिन मारे जाने चाहिए छापे

कई क्षेत्रों में इन दिनों मिलावटी दूध का कारोबार जोरों से फल फूल रहा है। हर दिन इसके लिए छापेमारी की जरूरत है। लेकिन संबंधित विभाग के जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।

 

प्रतिदिन बेचा जा रहा सिंथेटिक दूध

स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

गर्मी के मौसम में बढ़ गई दूध की मांग

कारोबारियों की चांदी

सिंथेटिक दूध के लगातार सेवन से किडनी खराब होने का खतरा

चंदौली जिले के कई क्षेत्रों में इन दिनों मिलावटी दूध का कारोबार जोरों से फल फूल रहा है। हर दिन इसके लिए छापेमारी की जरूरत है। लेकिन संबंधित विभाग के जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। ऊंचे दामों पर सिंथेटिक व मिलावटी दूध प्रतिदिन सैकड़ों लीटर बाजारों में              पभोक्ताओं को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।

आपको बता दें कि गर्मी का मौसम होने के कारण दूध की मांग बढ़ जैयै करती है, लेकिन बाजार व आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दूध के नाम पर मीठा जहर बेचा जा रहा है। वहीं घर-घर में पाउडर व रिफाइंड से तैयार दूध सप्लाई की जा रही है। मिलावटी दूध के कारोबार से आमजन की सेहत का खतरा बढ़ रहा है। आरोप है कि नकली दूध का जांच नही की जा रही है। 

बावजूद इसके खाद्य अधिकारी इस और ठोस कार्रवाई भी नहीं कर रहे हैं। जिससे आमजन की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। अगर जल्दी ही स्थानीय प्रशासन ने इससे रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। 

इस संबंध में चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि सिंथेटिक दूध लगातार पीने से किडनी पर प्रभाव पड़ता है। इसके लगातार सेवन से किडनी खराब भी हो सकती है और कई पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

 

Check Also
Close