Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

धड़ल्ले से हो रहा मिलावटी दूध का कारोबार, हर दिन मारे जाने चाहिए छापे

कई क्षेत्रों में इन दिनों मिलावटी दूध का कारोबार जोरों से फल फूल रहा है। हर दिन इसके लिए छापेमारी की जरूरत है। लेकिन संबंधित विभाग के जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।

 

प्रतिदिन बेचा जा रहा सिंथेटिक दूध

स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

गर्मी के मौसम में बढ़ गई दूध की मांग

कारोबारियों की चांदी

सिंथेटिक दूध के लगातार सेवन से किडनी खराब होने का खतरा

चंदौली जिले के कई क्षेत्रों में इन दिनों मिलावटी दूध का कारोबार जोरों से फल फूल रहा है। हर दिन इसके लिए छापेमारी की जरूरत है। लेकिन संबंधित विभाग के जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। ऊंचे दामों पर सिंथेटिक व मिलावटी दूध प्रतिदिन सैकड़ों लीटर बाजारों में              पभोक्ताओं को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।

आपको बता दें कि गर्मी का मौसम होने के कारण दूध की मांग बढ़ जैयै करती है, लेकिन बाजार व आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दूध के नाम पर मीठा जहर बेचा जा रहा है। वहीं घर-घर में पाउडर व रिफाइंड से तैयार दूध सप्लाई की जा रही है। मिलावटी दूध के कारोबार से आमजन की सेहत का खतरा बढ़ रहा है। आरोप है कि नकली दूध का जांच नही की जा रही है। 

बावजूद इसके खाद्य अधिकारी इस और ठोस कार्रवाई भी नहीं कर रहे हैं। जिससे आमजन की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। अगर जल्दी ही स्थानीय प्रशासन ने इससे रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। 

इस संबंध में चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि सिंथेटिक दूध लगातार पीने से किडनी पर प्रभाव पड़ता है। इसके लगातार सेवन से किडनी खराब भी हो सकती है और कई पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

 

Check Also
Close