
रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ /रोहतास/, मैट्रिक परीक्षा में 459 अंक लाने वाले अंकित कुमार मिश्रा को समाज सेवी बिनोद कुमार सिंह एव शिक्षक चारों धाम मिश्रा ने मिडिल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
उसने लक्की कोचिग सेंटर के संचालक भरत प्रसाद गुप्ता, के मार्गदर्शन में परीक्षा की तैयारी की थी। किसान विनोद कुमार मिश्रा के बेटे अंकित का लक्ष्य आईआईटी करके वैज्ञानिक बनना है ।
इनके पिता ने बताया अंकित बचपन से ही पढ़ाई में होशियार था। यह सफलता उसकी मेहनत का परिणाम है। मौके पर शिक्षक धनेश कुमार, मदन प्रसाद ,अभय कुमार , शिवजी प्रसाद, बडक मिश्रा, वाल्मीकि मिश्रा उपस्थित थे।




















