Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
देशबिहारराज्यरोहतास

अंतर जिला पदाधिकारी की हुई आवश्यक बैठक

रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ/रोहतास/ दावथ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित भवन में रविवार को लोकसभा चुनाव हेतु अंतरजिला पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक हुई।दावथ बीडीओ कुमार अश्वनी ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आहूत बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने तक रोहतास ,बक्सर और भोजपुर जिले के सीमावर्ती पुलिस /प्रशासनिक /पदाधिकारियों के बीच बाधा रहित समन्वय स्थापित किया जाए ।

सभी जिलों के सीमाओं पर चेक पोस्ट क्रियाशील किया जाए ताकि वाहनों की सघन जांच संभव हो तथा आसामाजिक तत्व ,अपराधियों के आवाजही ,शराब , नशीली दावों के परिवहन पर रोक लगाई जा सके ।

चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु समवर्ती पुलिस थाने अपने-अपने क्षेत्र के अपराधियों ,जेल से हाल ही में बाहर आया अपराधियों विधि व्यवस्था ,शांति व्यवस्था के लिए समस्या उत्पन्न करने वाले चिन्हित व्यक्तियों की सूची का अदान प्रदान करें ताकि उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके ।

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आने वाली कठिनाइयों को दूर करने विधि व्यवस्था के संधारणरथ अन्य विषयों पर अंतर जिला पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी के बीच समन्वय बैठक समय पर आहूत की जाए।

साथ ही निर्णय लिया गया कि सीमावर्ती चेक पोस्ट ,नाका पर अपराधीयों,असामाजिक तत्वों नशीले शराब माफियाओं के विरुद्ध सर्विलांस, कारवाई, साथ ही कारा में में बंद अपराधी,बंदी के बारे में ई पर्सन पोर्टल पर जनकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही अन्य प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।

बैठक में अनील बसाक,अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज, एस डी पी ओ बिक्रमगंज कुमार संजय,राकेश कुमार एसडीओ डुमराँव , अनील कुमार पीरो एसडीओ , पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह

भूमि सुधार उपसमाहर्ता बिक्रमगंज, पीरो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दावथ, अंचलाधिकारी सौरभ कुमार, दावथ थानाध्यक्ष कृपाल जी, साथ ही बिक्रमगंज और दिनारा के बीडीओ, सीओ और एसएचओ उपस्थित रहे।

Check Also
Close