
बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
पाटलिपुत्र और उदयपुर सिटी के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 19670/19669 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परखम-अछनेरा- चिकसाना के बजाए नवनिर्मित अछनेरा कॉर्ड लाइन अर्थात परखम-चिकसाना-परखम के रास्ते किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. दिनांक 10.04.2024 से उदयपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19669 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग भरतपुर जं.-चिकसाना-परखम-मथुरा जं. के रास्ते किया जायेगा ।
2. दिनांक 12.04.2024 से पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी सं. 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मथुरा जं-परखम-चिकसाना-भरतपुर जं. के रास्ते किया जायेगा ।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी




















