प्रो सो सीजन चैंपियनशिप में सोनो से तीन युवक विजय

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिते सात अप्रैल 2024 रविवार को झारखंड प्रदेश के देवघर स्थित नन्दन पहाड़ ऑटोडोरियम में 01 इंडियन लैबल चैम्पियन शिप महादेव क्लासिक प्रो सो सीजन आयोजित की गई । जहां पर विभिन्न राज्यों से तकरिबन 400 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।
आयोजित खेल में अल्टीमेटम जीम से जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत डुमरी राजपुर गांव निवासी राहुल कुमार तिसरे स्थान पर विजय घोषित हुए।
वहीं सोनो बाजार निवासी कार्तिक कुमार चौथा स्थान प्राप्त किया जबकि बादल गुप्ता ने पांचवां स्थान प्राप्त कर विजय घोषित किये गये ।
अल्टीमेटम जीम के घोषित सभी विजेताओं ने अपने मार्गदर्शक सह सोनो के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अवधेश कुमार निराला एवं विक्की गुप्ता का आभार प्रकट करते हुए बधाई और धन्यवाद दिया ।
इधर डॉ श्री निराला ने विजेता खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए जमुई सहित बिहार का नाम रौशन करने की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी ।




















