रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ(रोहतास) नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में राघो डीहरा की टीम ने,आरा की टीम को 17 रनो से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
भुंडाडीह क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच आरा बनाम राघोडीहरा के बीच हुआ।आरा की टीम ने टॉस जीतक पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया।
राघोडीहरा की टीम ने आठ ओवरों के फाइनल मुकाबले में 65 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
जीत के लिए 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरा की टीम ने 7.2 ओवर में मात्र 48 रन बना कर ऑल आउट हो गयी।
इस प्रकार राघो डीहरा की टीम ने 17 रनों से आरा टीम को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
इस टूर्नामेंट में नबाबगंज की टीम को हराकर राघोडीहरा व देवगना की टीम को पराजित कर आरा की टीम फाइनल में पहुंची थी।
इस नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था।जिसमें राघो डीहरा टीम ने रोमांचक मुकाबले में ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
अतिथियों ने विजेता टीम राघोडीहरा के कैप्टन रितिक यादव को ट्रॉफी व 11 हजार रुपये से पुरस्कृत किया,जबकि उप विजेता टीम के कैप्टन राजू कुमार को ट्रॉफी व पांच हजार रुपये पुरस्कार स्वरुप दिया।
मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी राघोडीहरा टीम के अभय यादव तथा मैन ऑफ दी सिरिज ट्रॉफी विकास यादव को दिया।
टूर्नामेंट का आयोजन उसरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रहे मंटू सिंह, संतोष निराला, डा. धर्मेंद्र कुमार, चंदन साह, रोहित साह, अप्पू कुमार, राकेश, विकास, प्रशांत ने अतिथियों को फुल माला व गमछा भेंट कर सम्मानित किया।
अतिथियों में अनिल कुमार (विल्डर) सिमा कुशवाहा, मान्ति मौर्या, राजू पट्ठा, राजेश यादव, रवि पटेल, अभिषेक पटेल, सत्येंद्र शर्मा, धनजी शर्मा, कमलेश राम, अरविंद पटेल, कलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।