Tuesday 17/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के 15 वे स्थापना दिवस पर हुआ क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन हुआ संपन्नमहाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षण
जमुईटॉप न्यूज़बिहारराज्य

आदर्श पंचायत दहियारी में नहीं हुआ विकास का काम, लोगों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई सांसद माननीय चिराग पासवान के द्वारा जमुई लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सोनो प्रखंड अंतर्गत दहियारी पंचायत को इसलिए गोद लिया गया था क्योंकि पंचायत स्थित बटिया गांव में प्रसिद्ध बाबा झुमराज धाम का मंदिर है जहां पर प्रति वर्ष लाखों की संख्या में बकरे की बलि चढ़ाई जाती है एवं करोड़ों लोग बाबा झुमराज की पिंडी का दर्शन करने ओर मिन्नतें मांगने आते हैं ।

लेकिन जमुई सांसद चिराग पासवान के द्वारा अपने 10 वर्षों तक किए गए सांसदिय कार्य के उपरांत भी बाबा झुमराज मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का कोई विकास का कार्य धरातल पर नहीं उतारा गया है ।

साथ ही पंचायत स्थित खेरा लेवाड़ गांव के महादलित टोले में आज तक किसी भी प्रकार कि कोई सुविधा मयस्सर नहीं किया गया है ।

जिसमें पैयजल संकट , शिक्षा का पुर्ण अभाव , पटवन की कमि , सड़क की कमि , रहने के लिए कोई घरों की कमि आदि शामिल हैं ।

महादलित टोला में निवास करने वाले महिलाओं ने बताया कि जब जब चुनाव आता है तब तब सभी नेतागण विभिन्न प्रकार के लोक लुभावन वादे कर वोट मांगने आते हैं लेकिन जितकर जाने के बाद वे पुनः मुड़कर वापस इस गांव में नहीं आये ।

जिस कारण महादलित टोले में बसने वाले सभी लोगों ने इस बार के लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है ।

दहियारी गांव स्थित विभिन्न समुदाय के लोगों का कहना है कि जमुई सांसद चिराग पासवान दस वर्षों तक के कार्यकाल में एक भी विकास का काम नहीं किया गया है लिहाजा इस बार नये प्रतिनिधि का चयन किया जा रहा है ।

ग्रामीणों ने बताया कि धरातल पर किसी भी प्रकार कि कोई विकास कार्य नहीं किए जाने के कारण सांसद चिराग पासवान जमुई लोकसभा से चुनाव लडना छोड़ दिए क्योंकि वे जानते है कि इस बार जमुई की जनता हमें अपना समर्थन किसी भी कीमत पर नहीं देगी और वे अपने जीजा अरुण भारती को मैदान में उतार दिए हैं।

लेकिन अब हम सभी जनता जनार्दन उनकी चापलूस को भलि भांति समझ चुके हैं और अब किसी नये चेहरे को इस बार के चुनाव में जमुई का ताज सोंपना हैं।

इधर जेसे जेसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे जन प्रतिनिधियों का प्रचार प्रसार तैज होते जा रहा है । अब देखना है कि जमुई की जनता किसके सैहरे पर जमुई का ताज सौप्ती है ।

Check Also
Close