Sunday 13/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
चंदौली चकिया को लाल को गोली मारने की धमकीडीडीसी सुमित कुमार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया सम्मानितकरंट से युवक की मौत, परिजनों में मचा चित्कार रोहतास: भाजपा नेता अखिलेश कुमार ने दुर्गा पूजा पंडालों का किया भ्रमणविश्व दृष्टि दिवस अवसर पर DM ने बढ़ाया नेत्रहीन बच्चों का हौसलाARTO कार्यालय के लिए बनेगी 3 मंजिला बिल्डिंग, साढ़े 5 करोड़ का बजट बनाकर भेजी गयी DPRपूजा पंडालों में मां महागौरी की हुई पूजा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़शक्ति, साहस और ज्ञान की प्रेरणा देता है दुर्गा पूजा नहीं रहे देश के अनमोल रतन, अलविदा रतन टाटा, ॐ शांति विनम्र श्रद्धांजलिदशहरा मेला को लेकर बिजली विभाग की व्यापक तैयारी, पीएसएस शेखपुरा में कंट्रोल रूम की स्थापना
जमुईटॉप न्यूज़बिहारराज्य

आदर्श पंचायत दहियारी में नहीं हुआ विकास का काम, लोगों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई सांसद माननीय चिराग पासवान के द्वारा जमुई लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सोनो प्रखंड अंतर्गत दहियारी पंचायत को इसलिए गोद लिया गया था क्योंकि पंचायत स्थित बटिया गांव में प्रसिद्ध बाबा झुमराज धाम का मंदिर है जहां पर प्रति वर्ष लाखों की संख्या में बकरे की बलि चढ़ाई जाती है एवं करोड़ों लोग बाबा झुमराज की पिंडी का दर्शन करने ओर मिन्नतें मांगने आते हैं ।

लेकिन जमुई सांसद चिराग पासवान के द्वारा अपने 10 वर्षों तक किए गए सांसदिय कार्य के उपरांत भी बाबा झुमराज मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का कोई विकास का कार्य धरातल पर नहीं उतारा गया है ।

साथ ही पंचायत स्थित खेरा लेवाड़ गांव के महादलित टोले में आज तक किसी भी प्रकार कि कोई सुविधा मयस्सर नहीं किया गया है ।

जिसमें पैयजल संकट , शिक्षा का पुर्ण अभाव , पटवन की कमि , सड़क की कमि , रहने के लिए कोई घरों की कमि आदि शामिल हैं ।

महादलित टोला में निवास करने वाले महिलाओं ने बताया कि जब जब चुनाव आता है तब तब सभी नेतागण विभिन्न प्रकार के लोक लुभावन वादे कर वोट मांगने आते हैं लेकिन जितकर जाने के बाद वे पुनः मुड़कर वापस इस गांव में नहीं आये ।

जिस कारण महादलित टोले में बसने वाले सभी लोगों ने इस बार के लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है ।

दहियारी गांव स्थित विभिन्न समुदाय के लोगों का कहना है कि जमुई सांसद चिराग पासवान दस वर्षों तक के कार्यकाल में एक भी विकास का काम नहीं किया गया है लिहाजा इस बार नये प्रतिनिधि का चयन किया जा रहा है ।

ग्रामीणों ने बताया कि धरातल पर किसी भी प्रकार कि कोई विकास कार्य नहीं किए जाने के कारण सांसद चिराग पासवान जमुई लोकसभा से चुनाव लडना छोड़ दिए क्योंकि वे जानते है कि इस बार जमुई की जनता हमें अपना समर्थन किसी भी कीमत पर नहीं देगी और वे अपने जीजा अरुण भारती को मैदान में उतार दिए हैं।

लेकिन अब हम सभी जनता जनार्दन उनकी चापलूस को भलि भांति समझ चुके हैं और अब किसी नये चेहरे को इस बार के चुनाव में जमुई का ताज सोंपना हैं।

इधर जेसे जेसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे जन प्रतिनिधियों का प्रचार प्रसार तैज होते जा रहा है । अब देखना है कि जमुई की जनता किसके सैहरे पर जमुई का ताज सौप्ती है ।

Check Also
Close