Sunday 27/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
जिला नियोजनालय अरवल द्वारा 28 अक्टूबर को लगाया जाएगा एकदिवसीय रोजगार शिविरथानों में लगे जनता दरबार, निपटाये गये मामलेदीपावली व छठ पर्व विधि व्यवस्था बनाये रखने को ले शांति समिति की बैठक विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारदीपक अगरबत्ती जलाने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं क्या यात्रियों का जीवन नाबालिग टोटो और टेम्पो चालकों के हाथ में..अपकारी विभाग के प्रशासन ने दारू के नाम पर हरदेव मांझी के घर से लुट लिया 6 हजार रु और एक मोबाइल:- अवधेश यादवनीतीश इज बिहार, बिहार इज नीतीश: पूर्व मंत्री क्या आप दिपावली और छठ पर्व में घर आना चाहतें हैं? ओहो आपही से पूछ रहें हैं? तो NO TENTION रेलवे ने विभिन्न रेल स्टेशन होकर चलाई हैं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन।तरारी की लाचारी एवं विकास की शिथिलता मे बदलाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पाठक ने किया नामांकन पर्चा दाखिल
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

ऑपरेशन क्लीन चलाकर नष्ट की गयी 200 लीटर से अधिक शराब​​​​​​​

चंदौली जिले में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत बरामद माल मुकदमाती सामानों व अवैध शराब का विनष्टीकरण कराया जा रहा है।

पकड़ी गयी देसी व अंग्रेजी शराब को किया जमींदोज

227 लीटर शराब को कराया गया नष्ट

धीना पुलिस द्वारा 14 मामलों में पकड़ी गयी थी शराब  

चंदौली जिले में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत बरामद माल मुकदमाती सामानों व अवैध शराब का विनष्टीकरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में धीना पुलिस द्वारा 14 अभियोगों से सम्बंधित कच्ची, देशी व अंग्रेजी शराब को जमींदोज किया गया।

उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक  निर्देशन मे ऑपरेशन क्लीन के तहत न्यायालय जूनियर डिविजन व जेएम सकलडीहा  के आदेश के अनुपालन में माल विनष्टीकरण हेतु गठित टीम के अध्यक्ष विपिन बिहारी यादव अभियोजन अधिकारी, राकेश कुमार सिंह, लिपिक न्यायालय सिविल जज (सीनियर डिवीजन), थाना प्रभारी रमेश यादव, आबकारी अधिकारी दीपक ओझा, उपनिरीक्षक  हंसनाथ यादव, धर्मराज सरोज हेडमुहर्रिर की उपस्थिति में थाने पर दिनांक 11 अप्रैल 2024 को विभिन्न आबकारी के 14 अभियोगों में दर्ज कुल 227 लीटर शराब को थाना परिसर में जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर मौजूद टीम के सामने नष्ट कराया गया। साथ ही इसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करायी गयी। जमींदोज की गयी अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 88 हजार रूपये से अधिक बतायी जा रही है।

 

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close