[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंका
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

ऑपरेशन क्लीन चलाकर नष्ट की गयी 200 लीटर से अधिक शराब​​​​​​​

चंदौली जिले में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत बरामद माल मुकदमाती सामानों व अवैध शराब का विनष्टीकरण कराया जा रहा है।

पकड़ी गयी देसी व अंग्रेजी शराब को किया जमींदोज

227 लीटर शराब को कराया गया नष्ट

धीना पुलिस द्वारा 14 मामलों में पकड़ी गयी थी शराब  

चंदौली जिले में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत बरामद माल मुकदमाती सामानों व अवैध शराब का विनष्टीकरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में धीना पुलिस द्वारा 14 अभियोगों से सम्बंधित कच्ची, देशी व अंग्रेजी शराब को जमींदोज किया गया।

उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक  निर्देशन मे ऑपरेशन क्लीन के तहत न्यायालय जूनियर डिविजन व जेएम सकलडीहा  के आदेश के अनुपालन में माल विनष्टीकरण हेतु गठित टीम के अध्यक्ष विपिन बिहारी यादव अभियोजन अधिकारी, राकेश कुमार सिंह, लिपिक न्यायालय सिविल जज (सीनियर डिवीजन), थाना प्रभारी रमेश यादव, आबकारी अधिकारी दीपक ओझा, उपनिरीक्षक  हंसनाथ यादव, धर्मराज सरोज हेडमुहर्रिर की उपस्थिति में थाने पर दिनांक 11 अप्रैल 2024 को विभिन्न आबकारी के 14 अभियोगों में दर्ज कुल 227 लीटर शराब को थाना परिसर में जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर मौजूद टीम के सामने नष्ट कराया गया। साथ ही इसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करायी गयी। जमींदोज की गयी अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 88 हजार रूपये से अधिक बतायी जा रही है।

 

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close