Saturday 05/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
नोखा में भीषण सड़क दुर्घटना, बस पलटी, बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत; बस कंडक्टर सहित आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने किया मातमपुर्सीआस्था और विश्वास का केंद्र है मां यक्षिणी का पावन धामदावथ में आशीर्वाद लाइब्रेरी खुलावैश्य समाज के द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन….‘ स्वच्छता ही सेवा 2024″ के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर बीडीओ ढाका के द्बारा प्रशस्ति – पत्र देकर किया गया सम्मानितएक व्यक्ति की असामयिक निधन पर पहुंचे लो0 रा0 के प्रदेश महासचिव संजय प्रसाद मंडलवैश्विक दुर्गा मंदिर बटिया मे प्रतिमा को दिया जा रहा अंतिम रूप मालियाबाग में दीदी अधिकार केंद्र खुलाभाजपा के कार्यकर्ता देश हित के लिए जीते हैं और मरते हैं: डॉ दिलीप जायसवाल
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

चंदौली में पिछड़ा दलित मुस्लिम मोर्चा से चुनाव लड़ेंगे जवाहिर बिंद, मिल गया टिकट

इंडिया गठबंधन से बात न बनने के बाद अपना दल कमेराबादी और अन्य पार्टियों के साथ बने पिछड़ा दलित मोर्चा के द्वारा उत्तर प्रदेश के साथ लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।

अपना दल कमेराबादी के जारी की लिस्ट

भदोही संसदीय सीट पर प्रेमचंद बिन्द को टिकट

 चंदौली लोकसभा सीट पर जवाहर बिंद को बनाया प्रत्याशी

इंडिया गठबंधन से बात न बनने के बाद अपना दल कमेराबादी और अन्य पार्टियों के साथ बने पिछड़ा दलित मोर्चा के द्वारा उत्तर प्रदेश के साथ लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। पीडीएम गठबंधन 7 प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए बरेली, हाथरस, फिरोजाबाद, रायबरेली, फतेहपुर, भदोही और चंदौली संसदीय सीट से उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया गया है। 

पीडीएम मोर्चे के कार्यालय सचिव मोहम्मद आशिक के द्वारा जारी की गई सूची के हिसाब से बरेली लोकसभा सीट पर सुभाष पटेल, हाथरस लोकसभा सीट पर डॉक्टर जयवीर सिंह, फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर एडवोकेट प्रेम दत्त बघेल, रायबरेली संसदीय सीट पर हाफिज मोहम्मद मोबीन, फतेहपुर से रामकृष्ण पाल को टिकट दिया गया है। जबकि भदोही संसदीय सीट पर प्रेमचंद बिन्द और चंदौली लोकसभा सीट पर जवाहर बिंद को प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ने के लिए निर्देशित किया गया है। 

अपना दल कमेराबादी पार्टी के दफ्तर से मीटिंग के पश्चात जारी की गई इस सूची में अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समीकरण के तहत उम्मीदवार उतारे गए हैं। भदोही और चंदौली संसदीय सीट पर बिंद बिरादरी के वोटरों को रिझाने के लिए प्रेमचंद बिन्द और जवाहर बिंद को टिकट दे दिया गया है।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close