Sunday 27/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
जिला नियोजनालय अरवल द्वारा 28 अक्टूबर को लगाया जाएगा एकदिवसीय रोजगार शिविरथानों में लगे जनता दरबार, निपटाये गये मामलेदीपावली व छठ पर्व विधि व्यवस्था बनाये रखने को ले शांति समिति की बैठक विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारदीपक अगरबत्ती जलाने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं क्या यात्रियों का जीवन नाबालिग टोटो और टेम्पो चालकों के हाथ में..अपकारी विभाग के प्रशासन ने दारू के नाम पर हरदेव मांझी के घर से लुट लिया 6 हजार रु और एक मोबाइल:- अवधेश यादवनीतीश इज बिहार, बिहार इज नीतीश: पूर्व मंत्री क्या आप दिपावली और छठ पर्व में घर आना चाहतें हैं? ओहो आपही से पूछ रहें हैं? तो NO TENTION रेलवे ने विभिन्न रेल स्टेशन होकर चलाई हैं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन।तरारी की लाचारी एवं विकास की शिथिलता मे बदलाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पाठक ने किया नामांकन पर्चा दाखिल
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

15 साल से जेल में है जवाहिर बिंद, एक बार फिर लड़ेगा सांसद बनने के लिए चुनाव

पीडीएम के नेताओं का दावा है कि चंदौली में एक लाख से अधिक बिंद मतदाता हैं। 2009 लोकसभा चुनाव में जवाहिर बिंद को कुल 21633 वोट मिला था और वह लोकसभा चुनाव में छठवें स्थान पर थे।

2009 में चुनाव लड़  चुका है जवाहिर बिंद

2009 लोकसभा चुनाव में मिले थे 21 हजार 633 वोट

जवाहिर बिंद को एक और मौका

चंदौली जिले में अपना दल (कमेरावादी) की नेता और विधायक पल्लवी पटेल ने पीडीएम गठबंधन के सात प्रत्याशियों की पहली सूची शनिवार को जारी कर दी। जिसमें चंदौली से प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के सदस्य जवाहर बिंद को लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है। वह जेल में बंद है और जेल से ही चुनाव लड़ेगा।

आपको बता दें कि जवाहिर बिंद 2009 में चंदौली लोकसभा से ही चुनाव लड़ चुका हैं। फिलहाल वह बिहार की भभुआ जेल में बंद है। वह नामांकन के लिए जेल से चंदौली आएगा और उसके गोल के लड़के चुनाव प्रचार करेंगे।

प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के सदस्य और पीडीएम के उम्मीदवार जवाहिर बिंद मूल रूप से गाजीपुर जिले के जमानिया थाना के मछरमारा गांव के निवासी हैं। 2009 में पहली बार चंदौली लोकसभा सीट से प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की ओर से चुनाव लड़े थे। माना जा रहा थे कि वह हार जीत का अंतर बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।

बताते चलें कि जवाहिर बिंद को उस समय कुल 21 हजार वोट मिले थे। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के चंदौली जिलाध्यक्ष चंद्रिका बिंद ने बताया कि चंदौली लोकसभा सीट पर केवल बिंद बिरादरी का वोट एक लाख से अधिक है। इसीलिए जवाहिर बिंद को चुनाव लड़ाया जा रहा है। वह दलित, पिछड़ा व मुस्लिम समीकरण में और अधिक वोट पा सकते हैं।

उसके समर्थकों ने बताया कि जवाहिर बिंद कई मामलों में आरोपी है। वह अपहरण समेत कई मामलों में 15 सालों से जेल में बंद है। वह अक्सर चुनावी सीजन में चर्चा में आता है और जेल से ही चुनाव लड़ता है।

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close