Sunday 27/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
जिला नियोजनालय अरवल द्वारा 28 अक्टूबर को लगाया जाएगा एकदिवसीय रोजगार शिविरथानों में लगे जनता दरबार, निपटाये गये मामलेदीपावली व छठ पर्व विधि व्यवस्था बनाये रखने को ले शांति समिति की बैठक विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारदीपक अगरबत्ती जलाने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं क्या यात्रियों का जीवन नाबालिग टोटो और टेम्पो चालकों के हाथ में..अपकारी विभाग के प्रशासन ने दारू के नाम पर हरदेव मांझी के घर से लुट लिया 6 हजार रु और एक मोबाइल:- अवधेश यादवनीतीश इज बिहार, बिहार इज नीतीश: पूर्व मंत्री क्या आप दिपावली और छठ पर्व में घर आना चाहतें हैं? ओहो आपही से पूछ रहें हैं? तो NO TENTION रेलवे ने विभिन्न रेल स्टेशन होकर चलाई हैं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन।तरारी की लाचारी एवं विकास की शिथिलता मे बदलाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पाठक ने किया नामांकन पर्चा दाखिल
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

चकिया कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ा, बिहार से लाकर गांवों में बेंचता है गांजा

थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता पायी है। यह बिहार से गांजा लाकर गांव के लोगों को बेंचता था।

गांजा तस्कर राकेश कुमार को भेजा जेल

टकटकपुर आने वाले रास्ते के पास से दबोचा

बिहार से लाकर बेंचता गांजा

चंदौली जिले में मादक पदार्थ तस्करी करने वालों पर  पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी मामले में चकिया थाना  पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त को 2 किलो ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसको टकटकपुर से आने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में व  अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन  अनिल कुमार आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग व अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण करने और  मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान में  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने यह सफलता पायी है।

पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 14 अप्रैल 2024 को टकटकपुर आने वाले रास्ते के पास से सघन चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र राजकुमार को पकड़ा। यह आरोपी चकिया कोतवाली के  टकटकपुर का रहने वाला है। 24 वर्षीय इस तस्कर को 2 किलो ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही साथ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर चकिया थाने में  मुकदमा अपराध संख्या 58/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पकड़े जाने के बाद  पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया कि अभियुक्त पहाड़ी के रास्ते बिहार राज्य के भालू बुढ़न गाँव में एक व्यक्ति से गांजा लेकर अपने गाँव आता है। अपने गांव में लाने के बाद पुड़िया बनाकर अधिक दामों पर घूम घूम कर टकटकपुर व हाजीपुर में छिपकर बेचा करता है, जिससे उसे भारी मुनाफा होता है और उसी से अपना जीवन यापन करता है।

इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति के साथ, उपनिरीक्षक अवधेश यादव, हेड कांस्टेबल दीपचन्द्र गिरी व जलभरत यादव शामिल थे।

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close