[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंका
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

अब अस्पताल में बन जाएगा नवजात बच्चों का आधार कार्ड, ऐसी होगी सुविधा​​​​​​​

चंदौली जिले के बच्चों को अब पैदा होते ही आधार कार्ड देने की तैयारी हो रही है, ताकि देश का कोई नागरिक बिना आधार के न रह पाए।

जिले के बड़े अस्पतालों व 9 सीएचसी पर तैयारी

सबको दी गयी है आईडी

जल्द से शुरू हो जाएगी ये व्यवस्था

चंदौली जिले के बच्चों को अब पैदा होते ही आधार कार्ड देने की तैयारी हो रही है, ताकि देश का कोई नागरिक बिना आधार के न रह पाए। शिशुओं को आधार देने की प्रक्रिया अब जिले के सभी पड़े अस्पतालों में शुरू की जाने वाली है, जिससे बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र के साथ ही नवजात बच्चों का अब बाल आधार कार्ड भी मिल जाएगा। इसके लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय, राजकीय महिला चिकित्सालय के अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था की जा रही।

कहा जाता है कि छोटे बच्चों के माता-पिता को बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। साथ ही जच्चा-बच्चा को आंगनबाड़ी, मां को पीएम मातृ वंदना योजना का लाभ आसानी से मिल सकेगा। 

आपको ज्ञात है कि पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय, राजकीय महिला चिकित्सालय के अलावा नौ सीएचसी में प्रसव की व्यवस्था है। इन अस्पतालों में अब जन्म लेने वाले बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र के साथ आधार कार्ड भी बनाया जाएगा। इसके लिए अस्पतालों को आईडी जारी कर दी गई है। माता या पिता के आधार के जरिए नवजात का पंजीकरण होगा। इसके लिए माता या पिता का जो मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा रहेगा, उसमें वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा, जिसके माध्यम से आधारवद्ध जन्म प्रमाणपत्र निकाला जा सकेगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिले के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अमित दुबे ने बताया कि जिला अस्पताल, अलावा राजकीय महिला चिकित्सालय के अलावा सभी नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों पर पैदा होने वाले बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र के साथ आधार कार्ड भी बनाया जाएगा। जल्द ही यह व्यवस्था लागू की जाएगी।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव रिपोर्ट
Check Also
Close