Tuesday 03/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से देशभर के 50 लोग हुए सम्मानित अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजरकुर्था नगर परिषद कार्यालय में की गई सामान्य बोर्ड की बैठककंचन देवी चौथी बार बनी पैक्स अध्यक्षकुल्हाड़ी से काटकर किया घायल सोनो मे इलाज के बाद जमुई रैफरसात पंचायत का पैक्स का परिणाम घोषित, छ :पुराने व एक नये उम्मीदवार बने अध्यक्ष सैयदराजा से लेकर जमानिया तक 58 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की और योजनापर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी:- रविन्द्र प्राचार्य की तानाशाही के खिलाफ आइसा का एसबीएएन महाविद्यालय का 4 दिसम्बर किया जाएगा घेरावमैनाटाड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान हुआ संपन्न, 66.37 प्रतिशत हुआ वोटिंग
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई, 2 शराब व 1 गांजा तस्कर हुआ गिरफ्तार

चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।

अलीनगर और कंदवा पुलिस का चला चाबुक

तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार

 2 के पास से बरामद हुआ शराब तो एक के पास मिला गांजा

चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। इसी क्रम में कंदवा पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से कुल 34 लीटर अवैध देसी शराब ब्लू लाइम बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दे की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कन्दवा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर बॉर्डर ककरैत पुलिया के पास से दो अभियुक्तों को तीन अलग-अलग झोलो में कुल 170 सीसी अवैध देसी शराब ब्लू लाइन के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मिथुन मल्लाह पुत्र शिव मुनि मल्लाह निवासी ग्राम चहरीया थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ बिहार तथा गुड्डू चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी निवासी ग्राम चहरिया थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध शराब तस्करी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा भी मुखबिर की सूचना पर कटारी माता के मंदिर के पास से अजय पटेल पुत्र मंगला पटेल निवासी मनोहरपुर थाना अलीनगर जनपद चंदौली को पकड़ा गया जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की गई।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अलीनगर थाने से थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय, उप निरीक्षक मनीष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुधीर सिंह, हेड कांस्टेबल बूटा यादव, कांस्टेबल कुलदीप सरोज सम्मिलित रहे तथा कन्दवा थाने से उप निरीक्षक अमरनाथ साहनी, कान्स्टेबल राकेश यादव, कांस्टेबल संजय मिश्रा सम्मिलित रहे।

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रपोर्ट
Check Also
Close