Wednesday 01/ 05/ 2024 

Dainik Live News24
घर-घर सीटी बजा कर मतदान के लिए किया गया प्रेरितजिलाधिकारी के नेतृत्व में चला दिव्यांग मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियानकिसानों को हर संभव मदद दिलाने का करेंगे प्रयास:- अवधेश यादवपूर्व मध्य रेल का महा प्रबंधक (G M) तरुण प्रकाश यात्री सुविधाओं के आलावे सुरक्षा, संरक्षा का ले रहें हैं जायजाचकिया के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव जिनके कंधों पर है उम्‍मीदों का बोझपूर्व चेयरमैन मीनाक्षी यादव हाजिर हों..इलाहाबाद हाईकोर्ट का आया आदेशनेहरू युवा केंद्र अरवल द्वारा किया गया मतदाता जागरूकता: राजेश कुमार सिन्हा4 महीनों में अपराधियों पर कसा शिकंजा, साढ़े 300 से अधिक अपराधियों पर कार्रवाईजिला स्तरीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का शुभारंभ, बच्चों ने दिखाए अपने हुनरकौन चोरी कर रहा है रेल ट्रैक से फिश प्लेट, 200 प्लेटें चोरी होने का है मामला
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी में लगी आग, ट्रेनों के लिए खतरनाक है आग

व्यासनगर स्टेशन के पश्चिमी छोर रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में बुधवार की सुबह अज्ञात कारण से आग लग गई। इससे तेज लपट के कारण विभागीय कर्मियों में अफरा तफरी मच गई।

पड़ाव क्षेत्र के नीबूपुर गांव के समीप दिखा नजारा

रेलवे लाइन किनारे लगी आग से खतरा

गुजर रही ट्रेनों में सवार यात्री दिखे भयभीत

चंदौली जिले के पड़ाव क्षेत्र के नीबूपुर गांव के समीप व्यासनगर स्टेशन के पश्चिमी छोर अप रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में बुधवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस दौरान झाड़ी धू-धूकर जले लगी। इस दौरान रेल कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। वहीं गुजर रही ट्रेनों में सवार यात्री काफी भयभीत दिखे।

आपको बता दें कि व्यासनगर स्टेशन के पश्चिमी छोर रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में बुधवार की सुबह अज्ञात कारण से आग लग गई। इससे तेज लपट के कारण विभागीय कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। इसी दौरान अप की ओर जा रही फरक्का एक्सप्रेस के यात्री आग की लपट देख भयभीत दिखे।

बताते चलें कि विभागीय कर्मचारी आग बुझाने का काफी प्रयास किये, लेकिन सफल नहीं होने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाये।  इस मौके पर सुरेश कुमार, अनिल प्रसाद, सिकंदर गिरी आदि रहे।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेशसिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close