[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंका
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

दिलीप राजभर की पोखरी में डूबने से मौत, पैर फिसल जाने से गहरे पानी में डूबा

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मनियारपुर बभनपुरा गांव में बुधवार देर रात शौच करने गए 42 वर्षीय मजदूर दिलीप राजभर की पोखरी में डूबने से मौत हो गई।

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मनियारपुर बभनपुरा गांव की घटना

गहरे पानी में दम घुटने से मौत

शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मनियारपुर बभनपुरा गांव में बुधवार देर रात शौच करने गए 42 वर्षीय मजदूर दिलीप राजभर की पोखरी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं राजस्व विभाग की टीम ने परिवारीजनों को उचित सहयोग का भरोसा दिया है।

मनियारपुर बभनपुरा गांव के स्व. भिरगु राजभर का इकलौता पुत्र दिलीप राजभर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की देर रात करीब दस बजे शौच के लिये सिवान में गया था। गांव के समीप पोखरी में पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया और मिट्टी में धंस गया। जिसके कारण दिलीप राजभर की पानी में दम घुटने से मौत हो गयी। काफी देर बाद घर नहीं आने पर परिजन परेशान होकर खोजने निकले। रात में पोखरे के समीप दिलीप का चप्पल पानी में उतराता देख लोग शोर गुल मचाने लगे। 

घटना की जानकारी होते ही ग्राम प्रधान अमरनाथ खरवार तत्काल पुलिस और तहसील प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय दरोगा राणा प्रताप यादव ने किसी तरह शव को पोखरी से बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुट गये।

पिता की मौत पर पुत्र शशिकांत, रोशन, जितेन्द्र, गुलशन, आकाश और पुत्री पूजा, सोनी, कंचन, अंतिमा और पत्नी फूलमती दहाड़ें मारने लगे। मौके पर तहसील प्रशासन ने परिजनों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान अमरनाथ खरवार पप्पू, लेखपाल शशीकला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव कि रिपोर्ट 

Check Also
Close