Tuesday 10/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सबको सहयोग अपेक्षित: विधायकबोलेरो से ला रहे दो अस्सी लीटर चुलाई शराब जब्त, धंधेबाज फरारसूर्यपुरा में चल रहा है पांच दिवसीय भागवत कथाविद्यालयों में अपार दिवस मना बनाया गया छात्रों का अपार कार्डबिजली संबंधित मामले को लेकर पंचायतवार लगेगा शिविर पचरौता जंगल से लाखों का गांजा जब्त, तस्कर फरारसम्राट अशोक अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि का हुआ चयनपंप चालकों का मानदेय दो वर्षों से नहीं मिलने के कारण परिवार के सामने भुखमरी की स्थितिबिल सुधार, कृषि कनेक्शन व स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजनउत्पात विभाग ने डुमरी चेकपोस्ट पर 378 लीटर विदेशी शराब व चकाई‌ चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में स्प्रिट किया बरामद
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

व्यापारी बन्धुओं, उद्यमियों के साथ मीटिंग, वही रटी-रटायी कहानी दोहरायी

गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह द्वारा व्यापारी बन्धुओं को पुलिस की तरफ से हर समय हर सम्भव सहायता व सुरक्षा का भरोसा दिया गया।

हर महीने की मीटिंग की निभायी औपचारिकता

सीसीटीवी लगाने की बात दोहरायी

समस्याओं  व शिकायतों को निस्तारित करने का दिया भरोसा

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार की निर्देशन में आज दिनांक 18 अप्रैल 2024 को पुलिस लाइन्स के सभागार कक्ष में व्यापारी बन्धुओं, उद्यमियों के साथ साथ सर्राफा व्यवसाइयों के साथ मासिक गोष्ठी की गई। व्यापारी बन्धुओं के समस्याओं व शिकायतों को सुन उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह द्वारा व्यापारी बन्धुओं को पुलिस की तरफ से हर समय हर सम्भव सहायता व सुरक्षा का भरोसा दिया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि कोई भी किसी भी समय किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत पुलिस से बता सकता है, जिसका समय से गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाएगा।

व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्यतः उठाए गये मुद्दों में नगर निगम, यातायात पुलिस, पुलिस, विद्युत विभाग एवं नगर पालिका से संबंधित थे। बाजारों एवं मुख्यमार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों में तेज़ी लाने के भी निर्देश दिए तथा सार्वजनिक स्थानो का  सौंदर्यीकरण के लिए स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा व्यापारी बन्धुओं से अपने-अपने दुकानों, प्रतिष्ठानों पर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील करके आज की गोष्ठी का समापन किया गया और सबसे अपराध रोकने में सहयोग करने की अपील की गयी।

चन्दौली ब्यूरो चीफ –  नितेश सिंह यादव कि रिपोर्ट
Check Also
Close