व्यापारी बन्धुओं, उद्यमियों के साथ मीटिंग, वही रटी-रटायी कहानी दोहरायी
गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह द्वारा व्यापारी बन्धुओं को पुलिस की तरफ से हर समय हर सम्भव सहायता व सुरक्षा का भरोसा दिया गया।
हर महीने की मीटिंग की निभायी औपचारिकता
सीसीटीवी लगाने की बात दोहरायी
समस्याओं व शिकायतों को निस्तारित करने का दिया भरोसा
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार की निर्देशन में आज दिनांक 18 अप्रैल 2024 को पुलिस लाइन्स के सभागार कक्ष में व्यापारी बन्धुओं, उद्यमियों के साथ साथ सर्राफा व्यवसाइयों के साथ मासिक गोष्ठी की गई। व्यापारी बन्धुओं के समस्याओं व शिकायतों को सुन उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह द्वारा व्यापारी बन्धुओं को पुलिस की तरफ से हर समय हर सम्भव सहायता व सुरक्षा का भरोसा दिया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि कोई भी किसी भी समय किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत पुलिस से बता सकता है, जिसका समय से गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाएगा।
व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्यतः उठाए गये मुद्दों में नगर निगम, यातायात पुलिस, पुलिस, विद्युत विभाग एवं नगर पालिका से संबंधित थे। बाजारों एवं मुख्यमार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों में तेज़ी लाने के भी निर्देश दिए तथा सार्वजनिक स्थानो का सौंदर्यीकरण के लिए स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा व्यापारी बन्धुओं से अपने-अपने दुकानों, प्रतिष्ठानों पर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील करके आज की गोष्ठी का समापन किया गया और सबसे अपराध रोकने में सहयोग करने की अपील की गयी।