Friday 14/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
नोखा बाजार समिति के खेल मैदान में तीन दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट मौच का हुआ आयोजनजयंती: जाति-पाति को भूल आत्मज्ञान का मार्ग दिखाने वाले महान संत थे गुरु रविदास: – महामंत्रीसमाज में व्याप्त कूरीतियों को दूर करने में संत शिरोमणि रविदास जी का था महत्वपूर्ण योगदान: विधायकइनरवा से 147 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें के साथ दो गिरफ्तार, दवा दुकानों पर भी हुई छापेमारीबजाज पल्सर की सिंगल सीट एन160 हुई लांच, जानिए इसकी खासियतकरपी प्रखंड में अनिश्चितकालीन भूख हड़तालतीर्थ दर्शन और नदी स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो पानी में गंगाजल मिलाकर करें स्नान: – आचार्य पंडित उमेश पाठकऔरंगाबाद में प्रगति यात्रा ऐतिहासिक, हजारों करोड़ रुपया के योजना का हुआ उद्घाटन/शिलान्यास: प्रमोद सिंह चंद्रवंशीसड़क सुरक्षा समिति की सिफारिश, सरकारी कर्मचारियों के लिए आया अध्यक्ष का आया फरमानभारत सनातन विचारधारा की एकात्म मानववाद के रचयिता थें पंडित दीनदयाल: डॉ. मनीष
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

अब काला धान पैदा करने वाले किसानों को ट्रेनिंग देने की तैयारी, मिलेगा टूल किट व मानदेय

चंदौली जिले में काले धान के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जिले के किसानों को प्रशिक्षण और टूलकिट देने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसमें उद्योग विभाग के दस दिनों के प्रशिक्षण में 200 किसानों को शामिल करने की योजना बना चुका है।

चंदौली जिले के उद्योग विभाग की पहल

जनपद का एक जिला एक उत्पाद के रूप में सेलेक्ट होने से फायदा

10 दिनों का होगा यह खास प्रशिक्षण

 2 हजार रूपए का मिलेगा मानदेय भी

चंदौली जिले में काले धान के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जिले के किसानों को प्रशिक्षण और टूलकिट देने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसमें उद्योग विभाग के दस दिनों के प्रशिक्षण में 200 किसानों को शामिल करने की योजना बना चुका है। इसमें भाग लेने वाले किसानों को मानदेय भी दिया जाएगा।  इस योजना पर लोकसभा चुनाव के बाद अमल किया जाना है।

बताया जा रहा है कि किसानों के प्रशिक्षण के लिए किसानों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ब्लैक राइस यानी काला चावल को जनपद का एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) की श्रेणी में शामिल होने करने के बाद इसके उत्पादन को बढ़ावा देने की तैयारी है। जिले में मौजूदा समय में करीब एक हजार एकड़ में काला चावल की खेती हो रही है। 

जानकारी के अनुसार, जिले में अभी तक लगभग चार हजार क्विंटल से ज्यादा पैदावार हो चुकी है। करीब दो हजार क्विंटल काला चावल दुबई, शारजाह, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में निर्यात किया जा चुका है। जिले में 50 से 60 किसानों ने काले चावल की खेती की शुरूआत की थी, जो 500 तक पहुंच गई है। इसकी खेती का रकबा बढ़ाने के लिए किसानों को उन्नत प्रजाति के बीज का प्रयोग करने, कटाई, मड़ाई समेत अन्य तकनीकी जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जाएगा।

कहा जा रहा है कि 10 दिनों के प्रशिक्षण में किसानों को एक टूलकिट दिया जाएगा। साथ ही दो हजार रुपये मानदेय भी मिलेगा। ताकि किसान इसका लाभ उठा सकें।

 

चन्दौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव कि रिपोर्ट
Check Also
Close