[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंका
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

नगरपालिका के ठेंगे पर है स्वच्छता अभियान, पिंक शौचालयों का भी हाल बुरा

लाल बहादुर शास्त्री पार्क में एक स्नान घर और दो शौचालय बने हैं। यहां के दोनों शौचालयों से दरवाजे टूट गए हैं। सुभाष पार्क के शौचालय में गंदगी का ढेर लगा है।

पार्कों के शौचालय के दरवाजे टूटे

हर तरफ गंदगी और कूड़ा करकट की भरमार

उचित रखरखाव का अभाव में बदहाल हैं शौचालय

कस्बे के पिंक शौचालयों का भी हाल बुरा

चंदौली जिले में पीडीडीयू नगर के पार्कों में बनाए गए शौचालय बदहाल हो गए हैं। कहीं दरवाजे टूटे हैं तो कहीं सफाई के अभाव में गंदगी का ढेर लगा हुआ है। इतना ही नहीं महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक शौचालयों का भी हाल बेहाल है। नगरपालिका उनकी बदहाली से बेफिक्र व खामोश है।

आपको बता दें कि ऐसे में पार्क में टहलने वाले लोगों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा। नगर में जीटी रोड के किनारे लाल बहादुर शास्त्री और सुभाष पार्क में लोगों की सुविधा के लिए शौचालयों का निर्माण कराया गया था। लाल बहादुर शास्त्री पार्क में एक स्नान घर और दो शौचालय बने हैं। यहां के दोनों शौचालयों से दरवाजे टूट गए हैं। सुभाष पार्क के शौचालय में गंदगी का ढेर लगा है। यहां रोज 400 से ज्यादा लोग टहलने आते हैं। ऐसे में शौचालय बदहाल होने से लोगों को परेशानी होती है।

पिंक शौचालय पर लटका है ताला
मुगलसराय के काली महाल-नई सट्टी रोड पर नगर पालिका ने वर्ष 2019 में पांच लाख 80 हजार रुपये की लागत से पिंक शौचालय बनाया था। इस शौचालय पर ताला लटका रहता है, जिससे महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल पाता।

मुगलसराय के काली महाल-नई सट्टी रोड पर नगर पालिका ने वर्ष 2019 में पांच लाख 80 हजार रुपये की लागत से पिंक शौचालय बनाया था। इस शौचालय पर ताला लटका रहता है, जिससे महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल पाता।

इस संबंध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता रोहित सिंह ने बताया कि पार्कों में बने शौचालयों को जल्द दुरूस्त कराया जाएगा। साफ-सफाई की व्यवस्था भी कराई जाएगी। साथ ही पिंक शौचालयों को भी ठीक कराया जाएगा, ताकि लोगों को उसका लाभ मिले।

चंदौली ब्यूरो चीफ-  नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close