SDM के निर्देश पर तहसील और खनन विभाग ने की कार्रवाई, अवैध खनन पर एक और एक्शन, सकलडीहा इलाके में 7 ट्रैक्टर और 2 जेसीबी मशीन सीज
अवैध खनन करने वालों पर जिला प्रशासन के नज़रें टेढ़ी हो गई हैं। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर अवैध खनन से हो रहे नुकसान को रोकें।
अवैध खनन पर एक और एक्शन
सकलडीहा इलाके में 7 ट्रैक्टर और 2 जेसीबी मशीन सीज
उपजिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई
खनन व राजस्व की टीम का छापा
इन इलाकों में खनन करते पकड़ी यी 2 जेसीबी मशीन
मिट्टी ढोने के लिए लगे 7 ट्रैक्टर भी किए गए सीज
चंदौली जिले में अवैध खनन करने वालों पर जिला प्रशासन के नज़रें टेढ़ी हो गई हैं। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर अवैध खनन से हो रहे नुकसान को रोकें। साथ ही साथ उनके ऊपर जुर्माना और अन्य कार्रवाई करें।
बताया जा रहा है कि अवैध खनन करने वालों पर नकेल कसने की कोशिश में चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील के उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने एक अभियान चलाकर खनन माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही करने की कोशिश की। अनुपम मिश्रा की ओर से शनिवार को की गई कार्यवाही के दौरान खनन व राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे 7 ट्रैक्टर और 2 जेसीबी मशीनों को जब्त कर लिया है। साथ ही साथ सभी को सीज करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि सकलडीहा तहसील के कैलावर गांव के पास लगातार मिट्टी का अवैध खनन किए जाने की सूचना तहसील प्रशासन और विभाग को मिल रही थी। अवैध रूप से हो रही मिट्टी की खुदाई को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की थी। इसीलिए उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा की ओर से राजस्व विभाग की टीम का गठन किया गया, ताकि इन खनन माफियाओं पर कार्यवाही की जा सके।
मामले में बलुआ थाना क्षेत्र के विशुपुर के समीप कैलावर में मिट्टी की अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम अनुपम मिश्रा के निर्देश पर नायब तहसीलदार अजीत कुमार जायसवाल और खनन अधिकारी गुलशन कुमार संयुक्त रूप से पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी किया। इस दौरान मौके पर टीम को 7 ट्रैक्टर और 2 जेसीबी मशीनें खनन में लिप्त पायी गयीं। सभी को कब्जे में लेते हुए सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
मामले में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने कहा कि सकलडीहा इलाके में अवैध खनन करने वालों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। अगर किसी इलाके में खनन हो रहा है तो तत्काल इसकी सूचना तहसील को दे दें। वहीं खनन माफियाओं को भी बिना किसी परमीशन के खनन न करने की नसीहत की है। नहीं तो सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए चेतावनी भी दी है।