[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

आधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंकाअरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयां
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

ड्रोन दीदी बनेंगी चकिया की चंद्रकला, किसानों की करेगी मदद

चंद्रकला की मौजूदगी में समूह की महिलाओं को ड्रोन चलाने और आंशिक मरम्मत का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वह ऋण उन्हें आसान किस्तों में अदा करना होगा।

समूहों के माध्यम से खेती बारी में मदद

आधुनिक खेती को मिलेगा बढ़ावा

खेतों में कीटनाशक और दवाओं का छिड़काव

ड्रोन से तरल यूरिया का फसलों पर होगा छिड़काव

चंदौली जिले में अब महिला किसान भी ड्रोन उड़ाएंगी। ड्रोन दीदी योजना के तहत चकिया की चंद्रकला देवी का चयन किया गया है। आने वाले दिनों में महिलाओं को ड्रोन की मदद से आधुनिक खेती करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही सहायता समूहों (एसएचजी) की महिलाओं को ड्रोन प्रदान करके सशक्त बनाया जाएगा।

आपको बता दें कि जिले की ग्रामीण महिलाएं भी अब न सिर्फ ड्रोन उड़ाएंगी, बल्कि उनकी मरम्मत करने में भी दक्ष बनेंगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की चंद्रकला देवी का चयन कर उनको ड्रोन उपलब्ध कराया गया है। ड्रोन की मदद से समूह महिलाएं खेतों में कीटनाशक और दवाओं का छिड़काव कर सकेंगी। इसके अलावा फसल पर नजर भी रख पाएंगी।

बताते चलें कि चंद्रकला की मौजूदगी में समूह की महिलाओं को ड्रोन चलाने और आंशिक मरम्मत का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वह ऋण उन्हें आसान किस्तों में अदा करना होगा। आजीविका मिशन उपायुक्त श्वेता सिंह ने बताया कि जिले में अब ड्रोन दीदी भी ड्रोन उड़ाते हुए नजर आएंगी।

जिले की पहली ड्रोन दीदी का खिताब चंद्रकला देवी को मिला है। आने वाले दिनों में चंद्रकला अपने समूह की महिलओं को इसका प्रशिक्षण देकर उनको भी दक्ष बनाएंगी। ड्रोन से प्रत्येक स्वयं सहायता समूह को हर महीने एक लाख रुपये से अधिक की आय हो सकती है। जिले में 10 हजार के करीब स्वयं सहायता समूह संचालित है। इनमें 12 हजार 290 महिलाएं लखपती दीदी हैं।

ड्रोन से होंगे ये काम
जिले की पहली ड्रोन दीदी चंद्रकला ने बताया कि ड्रोन से तरल यूरिया से फसलों के छिड़काव के साथ फसलों की निगरानी की जाएगी। जिले में बड़े किसानों को हो रही मजदूरों की कमी की भरपाई भी ड्रोन उपयोग सफल सिद्ध हो सकता है।

 

Check Also
Close