Tuesday 10/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
विद्यालयों में अपार दिवस मना बनाया गया छात्रों का अपार कार्डबिजली संबंधित मामले को लेकर पंचायतवार लगेगा शिविर पचरौता जंगल से लाखों का गांजा जब्त, तस्कर फरारसम्राट अशोक अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि का हुआ चयनपंप चालकों का मानदेय दो वर्षों से नहीं मिलने के कारण परिवार के सामने भुखमरी की स्थितिबिल सुधार, कृषि कनेक्शन व स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजनउत्पात विभाग ने डुमरी चेकपोस्ट पर 378 लीटर विदेशी शराब व चकाई‌ चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में स्प्रिट किया बरामद11दिसंबर को मनाया जायेगा परमानंदपुरी कुटी धाम पयहारी आश्रम परमेश्वरपुर मालियाबाग का स्थापना दिवसनेहरू युवा केंद्र अरवल द्वारा खेलकूद का होगा आयोजन: महेश्वर हजारी जिला युवा अधिकारीबांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकला गया आक्रोश मार्च
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

जिले के 5 सरकारी डिग्री कॉलेजों में स्नातक की हैं केवल 3447 सीटें, पास हुए हैं 24,577 छात्र-छात्राएं

चंदौली स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए की 267 और बीकॉम की 60 सीटें उपलब्ध है। इसी प्रकार सकलडीहा पीजी कालेज में स्नातक कला वर्ग में 700 सीटों पर एडमिशन होता है।


अब छात्र-छात्राओं में शुरू होगी स्नातक कक्षाओं में दाखिले की दौड़

बीकॉम और बीएससी की पढ़ाई के लिए जिले में है बेहतर विकल्प

कुछ बच्चे जाएंगे बाहर और कुछ इंजीनियरिंग और मेडिकल में लेंगे प्रवेश
चंदौली जिले के यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हो गया। अब छात्र-छात्राओं के लिए आगे की कक्षाओं में प्रवेश लेने की दौड़ शुरू हो जाएगी। दसवीं पास करने वाले छात्र-छात्राएं कक्षा 11 में प्रवेश लेंगे। वहीं दूसरी तरफ 12वीं पास करने वाले छात्र-छात्राएं इंजीनियरिंग और मेडिकल में प्रवेश की तैयारी करेंगे। वहीं कई बीए, बीकॉम और बीएससी में प्रवेश लेंगे।
आपको बता दें कि इसके लिए जिले के 5 सरकारी महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालय है। जहां बीए, बीएससी, बी काम की पढ़ाई होती है, बीए में 880 सीट, बीकाम में 240 और बीएससी (पीएमसी और बीजेडसी में 120-120 सीटें हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उदयन मिश्रा ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए आवेदन 29 अप्रैल से आरंभ हो जाएगा। बताया कि छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए कैरियर काउंसलिंग व कैम्पस प्लेसमेंट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं।
बताते चलें कि इसी प्रकार सावित्रीबाई राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चकिया में कुल 8 विषय में 480 सीट है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता सिन्हा ने बताया कि 25 अप्रैल से ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। वहीं शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय धानापुर में स्नातक कला वर्ग में 480 सीट, स्नातक विज्ञान वर्ग में 100 सीट है,।
इस संबंध में प्रोफेसर डॉ. सुभाष राम ने बताया कि स्नातक में जल्द ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चंदौली स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए की 267 और बीकॉम की 60 सीटें उपलब्ध है। इसी प्रकार सकलडीहा पीजी कालेज में स्नातक कला वर्ग में 700 सीटों पर एडमिशन होता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मेरिट लिस्ट जारी होती है।
इसके अलावा जिले में एक दर्जन से अधिक प्राइवेट कॉलेज हैं, लेकिन वहां सुविधाओं का टोटा है, लेकिन जिले के बाहर न जाने की स्थिति में बच्चों को वहीं प्रवेश लेकर पढ़ना पड़ता है।
चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close