Tuesday 03/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से देशभर के 50 लोग हुए सम्मानित अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजरकुर्था नगर परिषद कार्यालय में की गई सामान्य बोर्ड की बैठककंचन देवी चौथी बार बनी पैक्स अध्यक्षकुल्हाड़ी से काटकर किया घायल सोनो मे इलाज के बाद जमुई रैफरसात पंचायत का पैक्स का परिणाम घोषित, छ :पुराने व एक नये उम्मीदवार बने अध्यक्ष सैयदराजा से लेकर जमानिया तक 58 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की और योजनापर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी:- रविन्द्र प्राचार्य की तानाशाही के खिलाफ आइसा का एसबीएएन महाविद्यालय का 4 दिसम्बर किया जाएगा घेरावमैनाटाड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान हुआ संपन्न, 66.37 प्रतिशत हुआ वोटिंग
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशराज्य

कुएं में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से मची सनसनी, एनडीआरएफ की टीम निकालने में जुटी

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर गांव के समीप खेत में स्थित कुएं में एक अज्ञात युवक के शव मिलने से सनसनी मच गई।

कुएं में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से मची सनसनी

एनडीआरएफ की टीम निकालने में जुटी 

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर गांव के समीप खेत में स्थित कुएं में एक अज्ञात युवक के शव मिलने से सनसनी मच गई। हालांकि पुलिस ने एनडीआरएफ को मौके पर बुलाकर लाश को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू करवा दी है। साथ ही शव की शिनाख्त में मदद करने की अपील की है।

आपको बता दें कि सोमवार को दोपहर बाद चरवाहे पशुओं को खेत में चरा रहे थे कि खेत की तरफ स्थित कुएं पर गए तो कुएं में एक अज्ञात व्यक्ति की औधे मुंह पड़ी हुई शव दिखाई दिया। इसके बाद चरवाहा चिल्लाने लगा, तत्काल आसपास के लोग भी वहां जुट गए और घटना की जानकारी सकलडीहा कोतवाली पुलिस को दी गई

इसके बाद मौके पर सकलडीहा कोतवाली पुलिस भी पहुंची और कुआं गहरा होने के कारण शव निकलने में असमर्थ रही, जिसके बाद पुलिस ने NDRF टीम को सूचना दी।  एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर शव के निकलने की कार्यवाही में जुटी हुई है।

कुएं में शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गई और लोगों की भरी भीड़ जुट गई, जिससे सकलडीहा चंदौली मार्ग पर जाम की स्थिति हो गई। आने जाने वाले लोगों को फजीहत भी झेलनी पड़ी। खबर लिखे जाने तक शव के निकलने की कार्यवाही की जा रही है और अभी तक शिनाख्त नहीं हुई। जिनके घर के लोग लापता हो गए हैं उनके घर के लोग भी  घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

मृतक के शरीर पर टी-शर्ट पैंट दिखाई दे रहा है और संभावना जताई जा रही है कि 2 दिन पहले कुएं में व्यक्ति गिरा हुआ है।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close