
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा थाना क्षेत्र के तराढ़ गांव से आगे अनियंत्रित ऑटो पलटने से आठ घायल हो गए। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह में ऑटो तराढ़ गांव से आगे सड़क के किनारे पलट गई ।
जिस पर सवार नवानगर थाना क्षेत्र के चनवक गाव निवासी अतवारो देवी, रामविलास, सरैया गांव निवासी उषा देवी घायल हो गई।घटना की सूचना पर नोखा पर थानाअपर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण प्रसाद घटनास्थल पहुंच कर एंबुलेंस को सूचना दी।
इसके बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंचकर के सासाराम इलाज के लिए ले गई। इनमें की सभी आठ घायलों को सासाराम सदर में इलाज के लिए भेजा गया। सभी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।