Sunday 26/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
सिंगर एवं एक्टर नितेश सिंह यादव की सबसे बड़ी सॉन्ग फिल्म ‘देश भक्ति’ के रिकॉर्ड तोड़ने की थी उम्मीद, विरोध के चलते थिएटर मालिकों ने फिल्म वापस ले ली..सीएम डैशबोर्ड फ्लैगशिप कार्यक्रम की समीक्षा, आयुष्मान गोल्डन कार्ड की भी जांची प्रगतिमिर्जापुर और बीएचयू वॉलीबाल खेल खेल में बीएचयू कब्जाबिहार के ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता प्राप्त का दर्जा दिलाने में विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी का मिलेगा साथम्यूजिक वीडियो “रूह” में विपिन अग्निहोत्री के साथ Alex नजर आयेंगेसरस्वती पूजा को लेकर दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठकबिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) द्वारा पटना में मेगा जॉब फेयर 2025 का किया जा रहा आयोजनवैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी का मिलेगा अवार्डबाबा वैधनाथ मंदीर के पंडा पहुंचे झुमराज मंदीर बटिया , कमेटी सदस्यों ने किया सम्मानितढुन्नू रामपुर गांवों में युवाओं के बीच किया गया फुटबॉल का आयोजन
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

25 हजार का इनामी व गैंगस्टर मुगलसराय में अरेस्ट, कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे​​​​​​​

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा 25000 रूपये के इनामिया व गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 1 शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है।

पशु तस्करी के अपराधियों पर कहर जारी

गैंगस्टर के अपराधी को दबोचा

प्रयागराज का इशहाक चलाता है पशु तस्करी का अंतर्राज्यीय गैंग 

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा 25000 रूपये के इनामिया व गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 1 शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है। पुलिस ने उसे चन्धासी मंडी पोखरा के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक  विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  मुकदमा अपराध संख्या 310/2023 धारा 3 (1) उप्र गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली  में वांछित अभियुक्त व 25000 रुपये का इनामिया इशहाक पुत्र मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। 

पकड़ा गया गैंगस्टर प्रयागराज जिले के तलापतिवारी थाना पुरामुफ्ती का रहने वाला है। इसकी गिरफ्तारी हेतु बार बार दबिश दिया जा रहा था। साथ ही उसके उपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त इशहाक उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 23 अप्रैल 24 को समय करीब 10.15 बजे चन्धासी मंडी पोखरा के पास के मन्दिर से गिरफ्तार कर लिया गया। नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है

बताया जा रहा है कि अभियुक्त इशहाक एक नाजायज सुसंगठित गोवंश तस्करी करने वालों का एक आपराधिक गिरोह चलाता है, जिसका सक्रिय सदस्य है। यह गिरोह अन्तर्रप्रान्तीय स्तर पर सक्रिय है। इस गिरोह के सरगना इशहाक द्वारा अपने तथा अपने गैंग के सदस्य के आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ हेतु गोवंशों को वध के आशय से क्रूरता पूर्वक बांधकर बिहार के रास्ते तस्करी कर वाहन से परिवहन कर पश्चिम बंगाल ले जाने तथा बिक्री करने का अपराध किया जाता रहा है तथा प्राप्त धनराशि आपस में बांटकर अपने तथा अपने परिवार के ऐश आराम पर खर्च करते हैं।  अभियुक्त व उसके गिरोह के विरूद्ध वाराणसी के थाना लंका, कौशाम्बी  के थाना कोखराज व जनपद चन्दौली के थाना अलीनगर, थाना सैयदराजा व थाना मुगलसराय मे गो वंशों की तस्करी, अवैध शस्त्र रखने व डकैती के अभियोग पंजीकृत किया गया है।

•मुकदमा अपराध संख्या- 154/23 धारा 3/5ए/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु0 क्रु0 अधि0 व 419, 420 भादवि थाना अलीनगर
•मुकदमा अपराध संख्या- 153/22 धारा 3/5ए/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु0 क्रु0 थाना लंका(कमि0 वाराणसी)

•मुकदमा अपराध संख्या-  522/18  धारा 3/5ए/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु0 क्रु0 व 207 मोटरयान अधि0 थाना  कोखराज(कौशाम्बी)
•मुकदमा अपराध संख्या-  52/21 धारा 3/5ए/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु0 क्रु0 थाना सैयदराजा
•मुकदमा अपराध संख्या-  53/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैयदराजा

•मुकदमा अपराध संख्या-  123/22 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना सैयदराजा
•मुकदमा अपराध संख्या- 265/22 धारा 174-ए भादवि थाना मुगलसराय
•मुकदमा अपराध संख्या-  310/2023 धारा3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना थाना अलीनगर

इसको गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में     प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के साथ दुलहीपुर चौकी प्रभारी मो. अरशद, नसीबुद्दीन और हेड कांस्टेबल गौरव सिंह मौजूद रहे।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव कीरिपोर्ट
Check Also
Close