Friday 09/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
मध्यान भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर सीतामढ़ी डीएम ने की कारवाईसंत शिरोमणि रैदास जी के प्रतिमा का विखंडन करना घोर मनुवादी मानसिकता:- मनोजपाकिस्तानी हमले को ध्वस्त करने पर मैनाटाड़ में जश्न, लोगों ने भारतीय सेना को किया सलामआग से नौ घर सहित लाखों की संपत्ति खाक, लिपनी बिन टोली की घटनामोतिहारी जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया जनता दरबार, प्राप्त हुए कुल 38 आवेदनविश्व रेड क्रॉस दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपणत्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में हथियारों का जखीरा, RPF ने 8 देसी पिस्तौल और 16 मैगजीन किए बरामदफिर मुश्किल में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, लैड फॉर जॉब केस में राष्ट्रपति ने दे दी केस चलाने की मंजूरीअमृतसर से जम्मू, पठानकोट से भुज… 15 शहरों पर PAK का हमला, ढाल बना रहा भारत का सुदर्शन-400इंडो नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, डीएम एसपी ने किया निरीक्षण
Crime Newsदेशबिहारराज्यसीतामढ़ी

बैरगनिया: कचरा जलाने से JS बोर्डिंग् स्कूल ( निज विद्यालय ) में अगलगी, लाखों की सम्पत्ति हुई खाक

बरगनिया सीतामढ़ी संवाददाता चंदन पाठक की रिपोर्ट 

बैरगनिया। थाना परिसर से सटे राम जानकी मठ परिसर में संचालित जेएस बोर्डिंग स्कूल नामक एक निजी स्कूल में मंगलवार की शाम को हुई अगलगी की घटना में करीब दस लाख की सम्पति जलकर राख हो गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार श्री रामजानकी मठ परिसर में पिछले कई दशकों से संचालित उक्त स्कूल में मंगलवार की शाम करीब छह बजे अचानक अगलगी की घटना हो गयी।

आग की उठी लपटों को देखकर जहां आस पास के लोग जुटकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे वही स्कूल प्रबंधक भी पहुँच गए व उनके सैकड़ों ग्रामीण भी बाल्टी लेकर पहुँचे तो वही नगर परिषद ने पानी की टंकी भरकर भेज दी फलतः काफी मशक्कत के बाद आग पर करीब डेढ़ घण्टे बाद काबू पाया गया।

तब अग्निशामक यंत्र जब तक पहुची तबतक छात्र छात्राओं के लिए मंगाई गई नई किताबें, कॉपी डेस्क,बेंच व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गयी थी।

स्कूल के निदेशक दीपांकर चौधरी ने बताया कि इस अग्निकांड में स्कूल के करीब दस लाख की सम्पति जलकर खाक हो गयी है।

घटना को लेकर विधुत विभाग की ओर से कई घण्टे तक विधुत आपूर्ति ठप कर दी गयी थी।घटना स्थल पर अब भी हजारों की भीड़ जुटी हुई है।

जानकर बताते है कि मंदिर प्रांगण में कचरा को जलाया जा रहा था जो स्कूल के दीवार से सटे होने के कारण आग की लपटें उठकर उसकी चिंगारी किताब, कॉपी के स्टोर रूप तक पहुची और देखते ही देखते आग की लपटें स्कूल के दर्जनों कक्षा रूम को अपनी आगोश में लेकर खाक कर दिया।

अग्निशामक यंत्र आने के बाद बुझे आग के अंदर से निकल रही धधक को बुझाने में जुटी हुई है।बहरहाल स्कूल प्रबंधन की हालत देखते बन रही थी लोग उन्हें ढाढ़स बंधाते देखे गए है।

Check Also
Close