Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

पोलिंग बूथों को चेक करने के लिए एक्टिव हुए बीडीओ साहब, ताबड़तोड़ किया की जगहों का दौरा

चंदौली जिले के नियामताबाद खंड विकास अधिकारी शरदचंद्र शुक्ला ने बुधवार को आधा दर्जन के करीब मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने पेयजल,रैप और छाया संबंधित जानकारी ली।

आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर BDO शरद शुक्ला ने किया निरीक्षण

अधूरा कार्यों को पूरा करने के लिए दिया निर्देश

जानिए क्या बोले एसडीएम 

चंदौली जिले के नियामताबाद खंड विकास अधिकारी शरदचंद्र शुक्ला ने बुधवार को आधा दर्जन के करीब मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने पेयजल,रैप और छाया संबंधित जानकारी ली। फिर कुछ बूथों पर साफ सफाई के साथ अधूरा कार्यों को पूरा करने के लिए निर्देश दिए। वही एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि सभी संदिग्ध असामाजिक तत्वों को चिंहित किया जा रहा और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा जायेगी।

आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है, नियमताबाद  खंड विकास अधिकारी शरद शुक्ला ने सचिव के साथ सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय हसनपुर, पचोखर, शिवनाथपुर ,बौरी,सुरौली सहित अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बीडीओ ने कहा कि मतदान केंद्र पर मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रहे।  मतदान केंद्र पर रैंप अति आवश्यक है। साथ ही जो भी भवन के टूटे-फुटे भाग हैं उसे यथाशीघ्र मरम्मत कराकर रंग रोगन करा दें। मतदान केंद्र पर शौचालय, बिजली, पानी की व्यवस्था, चारदीवारी अत्यंत जरूरी है। कहा कि नियामताबाद के जितने मतदान केंद्र बनाए गए हैं उनके प्रधानों को सभी जरूरी चीजों को यथा शीघ्रपूर्ण करने का आदेश दिया जा चुका है। बीडीओ ने कहा कि इसको गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्य कराएं, लापरवाही बरतने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

इन बूथों पर किया था निरीक्षण 

इतना ही नहीं पूर्व में आईएसबी धर्मेंद्र सिंह के साथ विकासखंड नियमताबाद में आने वाले ग्राम सभा ग्वास, रेमा, सरने,रामपुर, बुधवार,उसरौड़ी,चंदाईत में बनाए गए बूथों का भी निरीक्षण किया था।इस दौरान बीडीओ शरद शुक्ला ने साफ सफाई पर विशेष निर्देश दिये और कहां कि समय रहते शेष बचे कार्यों को पूरा करें। दिव्यांग शौचालय का भी निरीक्षण किया और प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि दिव्यांग शौचालय के पास रेलिंग की व्यवस्था जरूर कराई जाय जिससे आवागमन में परेशानी ना हो सके।

इस संबंध में एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि मतदान केंद्रो में रैंप बिजली पानी शौचालय आदि का जांच किया जा रहा है ताकि मतदान के दरमियान मतदाताओं एवं कर्मियों को किसी प्रकार का कोई परेशानी ना हो इसको लेकर व्यवस्था को दुरुस्त रखने का दिशा निर्देश दिया गया है। कहा कि संवेदनशील बूथों पर पूर्व के चुनाव इतिहास को देखते हुए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग कराई जाएगी, मतदान केंद्रों की सुरक्षा की कमान केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवान संभालेंगे। कहा कि सभी संदिग्ध असामाजिक तत्वों को चिंहित किया जा रहा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा जायेगी।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close