Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गया
Crime Newsजमुईदेशबिहारराज्य

सोनो पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में बियर व विदेशी शराब बरामद

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 भारी लगन को देखते हुए सोनो पुलिस के द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई हैं ।

सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुझे गुप्त सुचना मिली थी कि भारी लगन और शादी विवाह के मौके पर सोनो बाजार में बड़ी संख्या में विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है । सुचना के आधार पर सोनो बाजार स्थित सोनू कुमार शर्मा एवं दीपक कुमार राय तथा गुप्ता मार्केट में छापामारी की गई।

जहां पर छापेमारी के दौरान रौयल स्टेज , ब्लेंडर प्राइज एवं सिग्नेचर तथा बी० सेवन कंपनी की 750 एम एल का 141 बोतल विदेशी शराब , रौयल स्टेज , ब्लेंडर प्राइज एवं बी० सेवन कंपनी की 375 एम एल का 225 बोतल विदेशी शराब , बी० सेवन कंपनी की 180 एम एल का विदेशी शराब तथा गॉड फादर कंपनी की 500 एम एल का कुल 213 बोतल बीयर बरामद कर जप्त कर लिया गया है ।

आगे बताया गया है कि छापामारी के दौरान शराब विक्रेता राजेश शर्मा का पुत्र परितोष कुमार , स्व: जगदीश शर्मा का पुत्र राजेश शर्मा एवं पंकज सिंह का पुत्र रिशु कुमार को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

Check Also
Close