Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
अरवलदेशबिहारराज्य

चार सौ पार का गारंटी निश्चित तौर पर होगा साकार: धर्मेंद्र

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

कुर्था, चार सौ पार का गारंटी निश्चित तौर पर होगा साकार उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के अरवल जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहां वहीं उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में देश का चौमुखी विकास हुआ है।

जिसके परिणाम स्वरूप जनता इस बार भी एनडीए के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत देकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनाएगी वह इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी ने कहां की देश के चौथी विकास के लिए भारत के सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तट पर हैं।

वह उन्होंने कहां की अंत्योदय योजना आयुष्मान भारत योजना कृषि सम्मान योजना सहित कई ऐसे योजनाएं चल रही है जिससे सभी वर्गों का विकास हो रहा है।

वहीं उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए गोलबन्द हो कर दोषारोपण कर रहे है परंतु उनके मनसा को भी मतदाता समझ चुकी है जिसके परिणामस्वरूप मतदाता दिल से एनडीए को समर्थन दे रही हैं।

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जहां अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के लोकसभा प्रभारी दिलशाद अहमद ने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है।

जिसके फल स्वरुप अल्पसंख्यक लोगों का रुझान भारतीय जनता पार्टी वह एनडीए की ओर दिख रहा है।

परिणाम स्वरूप अल्पसंख्यक समुदाय के लोग तहे दिल से एनडीए को समर्थन दे रहे हैं हालांकि उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहां की अन्य राजनीतिक दल सिर्फ अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया है।

वही भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मुन्नी देवी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के विकास के लिए जीविका जैसे कई योजनाएं चलाई गई है जिसके परिणाम स्वरूप महिला सशक्तिकरण का सपना साकार हो रहा है।

वहीं उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में महिलाओं के मान सम्मान के लिए लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत हर घर शौचालय बनवाया गया।

जिससे महिलाओं का मान सम्मान बढ़ सके वही इस मौके पर भाजपा नेता आनंद चंद्रवंशी ने कहां की नरेंद्र मोदी के सरकार में पिछड़ा अति पिछड़ा दलित महादलित एवं महिलाओं को भी सम्मान दिया गया और उनके विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है।

इस कार्यक्रम के दौरान कई अल्पसंख्यक समाज के महिलाओं शहीद कई लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्य ग्रहण की वही कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया।

इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संजय सिंह आशुतोष कुमार भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मेराज आलम भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष खालिद अंसारी भाजपा नेता विनय कुमार दरोगा सहित कई लोग शामिल हुए।

Check Also
Close