रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास)आग लगी में मृतक के परिजनों से भेंट कर मातमपुर्सी करने रविवार को दोपहर में रोपहथा गांव में आग लगी में 6 महादलित झुलसने से धटना स्थल पर ही चार की मौत हो गई थी।
एक की इलाज के दौरान सासाराम में मौत हो गई अब तक पांच की मौत हो गई है।
घटना के बाद बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार ने परिजनों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली हर संभव सरकार से मदद दिलाने की बात कही गई।
इस मौके पर हथिनी पंचायत के मुखिया दयानंद सिंह,माल बाबू शर्मा, जितेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।