Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
Crime NewsViral Videoउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

बार्डर से जारी है देशी शराब की तस्करी, शहाबगंज पुलिस ने बिहार के तस्कर को पकड़ा

तस्कर द्वारा प्लास्टिक की एक सफेद बोरी मे रखकर कुल 60 शीशी ब्लू लाइम नाजायज देशी शराब बिहार में बेचने हेतु ले जाया जा रहा था।

लोकसभा चुनाव 2024 की चेकिंग जारी

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया शराब तस्कर

शराब लेकर जा रहा था बिहार

लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत सघन चेकिंग के दौरान शहाबगंज पुलिस को उस समय एक सफलता मिली जब पुलिस द्वारा एक सफेद बोरी मे रखकर बिहार ले जायी जा रही 60 शीशी ब्लू लाइम नाजायज शराब बरामद किया।  शहाबगंज पुलिस ने बड़ौरा पुलिया के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार करके देशी शराब को बरामद किया। पकड़ा गया तस्कर बिहार का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग के कुशल नेतृत्व में दिनांक 1 मई 2024 की रात्रि में एक शराब तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली। तस्कर द्वारा प्लास्टिक की एक सफेद बोरी मे रखकर कुल 60 शीशी ब्लू लाइम नाजायज देशी शराब बिहार में बेचने हेतु ले जाया जा रहा था। इसी समय बड़ौरा पुलिया के पास से शराब की बरामदगी करते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए शराब तस्कर का नाम जितेन्द्र राम पुत्र स्व. राम आसरे राम है। वह बिहार के चांद थाना इलाके के शिवरामपुर गांव का रहने वाला है। वह शराब ले जाकर कैमूर जिले के कई इलाकों में बेचने का काम करता है।

पकड़े जाने के बाद शहाबगंज थाने पर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या  39/2024 धारा 60 आबकारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी  मिर्जा रिजवान बेग के साथ उपनिरीक्षक संगम लाल द्विवेदी और  दिलीप कुमार यादव के साथ  कांस्टेबहल सर्वजीत सिंह मौजूद रहे।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ –  नितेश सिंह यादव की रीपोर्ट

Check Also
Close