
रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अंजली कुशवाहा ने काराकाट लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत दाउदनगर में जनसंपर्क अभियान कर एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में वोट मांगी।
कई गांव के दौरा कर महिलाओं को समझा बूझकर उन्होंने कहा कि इस बार मोदी जी का नारा है 400 पर और फिर से एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है और काराकाट लोक सभा के सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जिताकर हम सब दिल्ली विदा करने के काम करेंगे।
सभी महिलाओं ने संकल्प लेते हुए कहा कि इस बार हम लोग किसी के बहकावे में नहीं आएंगे और अपना एक-एक मत उपेंद्र कुशवाहा को देने का काम करेंगे।