शेखपुरा में शनिवार को कटारी फीडर 3 घंटे बिजली रहेगी गुल

रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिला में शनिवार को 3 घंटे बिजली गुल रहेगी.इस दौरान लोगों को चिलचिलाती गर्मी में परेशानी उठानी पड़ सकती है।
ग्रिड सब स्टेशन के सहायक कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस को लेकर 132/33kV ग्रिड सब स्टेशन शेखपुरा में रखरखाव एवं पुराने स्विच को बदलने का काम होना निर्धारित है।
33kV कटारी फीडर 8: बजे से 11 बजे तक 33kV बन्द रहेगी एवं आवश्यक कार्य पहले निबटा लेने की सलाह दी गई है मेंटेनेंस का कार्य खत्म होने के उपरांत पूर्व की तरह फीडरों की बिजली सप्लाई कर दी जाएगी।