Wednesday 07/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
ट्रैक्टर एवं कार के बीच टक्कर में ट्रैक्टर मालिक की धटना स्थल पर ही हुई मौत सार्वजनिक सूचना ( बिहार राज्य में 5 जगह बजेगा सायरन) – 7 मई को राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल.बिहार के कटिहार में भीषण हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौके पर मौतबीस सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्यागर्मी के मौसम में बेजुबानों को पानी पिला प्रेरणास्त्रोत बने शेख नसीमचंदौली जिला चकिया ब्लाक क्षेत्र के मैनपुर ग्राम प्रधान ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बदल दी गांव की तस्वीरसिक्कों से तौले गये पूर्व मंत्री, लोगों ने किया जमकर स्वागतश्री जानकी जन्मोत्सव के अवसर पर हुआ रामलीला का मंचलएंबुलेंस से ले जा रहे थे गांजा, SP स्वर्ण प्रभात ने धर दबोचासीमावर्ती क्षेत्रों में रात में चला सघन वाहन जांच अभियान 
टॉप न्यूज़देशपटनाप्रौद्योगिकीबिहारराज्य

दानापुर मंडल के विभिन्न खण्डो में चला सघन टिकट चेकिंग अभियान, A C कोच पर रही विशेष नजर

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

DRM जयंत चौधरी एवं SR DCM अभिनव सिद्धार्थ के मार्गदर्शन और निर्देश पर चला संघन टिकट चेकिंग अभियान, AC कोच पर रही विशेष नजर

पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है।

इसी क्रम में दानापुर मंडल के विभिन्न खण्डो में बिना टिकट उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध निरंतर टिकट चेकिंग अभियान सघनतापूर्वक चलाया गया।

इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम तथा टिकट चेकिंग दस्ते एवं आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफार्मों तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में गहनता से टिकट जांच कराया गया।

जयंत चौधरी, DRM दानापुर

अप्रैल माह में अब तक (दिनांक 01.05.2024 से 10.05.2024 तक) दानापुर मंडल के झाझा, किऊल, बख्तियारपुर, राजेंद्रनगर, पटना ज., दानापुर, आरा एवं बक्सर स्टेशनो पर वातानुकूलित एवं आरक्षित डिब्बो में अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरुद्ध विशेष जाँच अभियान चलाया गया तथा ऐसे ट्रेनों कि पहचान कर स्टेशनों पर टिकट जाँच कर्मी एवं आर.पी.एफ. की संयुक्त टीम बनाई गई I

जिसमे 12391/92, 20801/02, 15657/58, 13023/24, 18183/84, 12303/04, 12393/94, 18621/22, 13401/02, 12367 आदि ट्रेनों में प्रमुखता से जाँच कराई गई।

जिसमें 1129 यात्रियों को पकड़ा गया एवं जुर्माने की राशि के रूप में 8,62,015/- (आठ लाख बासठ हजार पंद्रह रूपये ) वसूल किया गया I इसके अतिरिक्त प्रमुख स्टेशनों एवं ट्रेनों में किला बंदी/ड्राइव चेक कराई गई I

Sr DCM अभिनव सिद्धार्थ, दानापुर

उक्त अवधि में दानापुर मंडल में कुल 24092 बिना टिकट/अनियमित टिकट वाले यात्री पाए गये जिनसे जुर्माने की राशि के रूप में रूपये 1,72,26,380/- (एक करोड़ बहतर लाख छब्बीस हजार तीन सौ अस्सी) राजस्व अर्जित किया गया I

टिकट जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।

तो आगे से सतर्क रहें और उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।

नहीं तो….

Check Also
Close