Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
टॉप न्यूज़देशपटनाप्रौद्योगिकीबिहारराज्य

दानापुर मंडल के विभिन्न खण्डो में चला सघन टिकट चेकिंग अभियान, A C कोच पर रही विशेष नजर

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

DRM जयंत चौधरी एवं SR DCM अभिनव सिद्धार्थ के मार्गदर्शन और निर्देश पर चला संघन टिकट चेकिंग अभियान, AC कोच पर रही विशेष नजर

पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है।

इसी क्रम में दानापुर मंडल के विभिन्न खण्डो में बिना टिकट उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध निरंतर टिकट चेकिंग अभियान सघनतापूर्वक चलाया गया।

इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम तथा टिकट चेकिंग दस्ते एवं आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफार्मों तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में गहनता से टिकट जांच कराया गया।

जयंत चौधरी, DRM दानापुर

अप्रैल माह में अब तक (दिनांक 01.05.2024 से 10.05.2024 तक) दानापुर मंडल के झाझा, किऊल, बख्तियारपुर, राजेंद्रनगर, पटना ज., दानापुर, आरा एवं बक्सर स्टेशनो पर वातानुकूलित एवं आरक्षित डिब्बो में अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरुद्ध विशेष जाँच अभियान चलाया गया तथा ऐसे ट्रेनों कि पहचान कर स्टेशनों पर टिकट जाँच कर्मी एवं आर.पी.एफ. की संयुक्त टीम बनाई गई I

जिसमे 12391/92, 20801/02, 15657/58, 13023/24, 18183/84, 12303/04, 12393/94, 18621/22, 13401/02, 12367 आदि ट्रेनों में प्रमुखता से जाँच कराई गई।

जिसमें 1129 यात्रियों को पकड़ा गया एवं जुर्माने की राशि के रूप में 8,62,015/- (आठ लाख बासठ हजार पंद्रह रूपये ) वसूल किया गया I इसके अतिरिक्त प्रमुख स्टेशनों एवं ट्रेनों में किला बंदी/ड्राइव चेक कराई गई I

Sr DCM अभिनव सिद्धार्थ, दानापुर

उक्त अवधि में दानापुर मंडल में कुल 24092 बिना टिकट/अनियमित टिकट वाले यात्री पाए गये जिनसे जुर्माने की राशि के रूप में रूपये 1,72,26,380/- (एक करोड़ बहतर लाख छब्बीस हजार तीन सौ अस्सी) राजस्व अर्जित किया गया I

टिकट जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।

तो आगे से सतर्क रहें और उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।

नहीं तो….

Check Also
Close