पटना, दानापुर रेल यात्रियों के लिए विशेष खबर, स्टेशन छोड़ने और जाने वालों के लिए ये जानकारी जरूरी है।

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
दानापुर रेल मंडल में हेल्पलाईन/इनक्वारी नम्बर किया गया सक्रिय।
ट्रेनों का दानापुर एवं राजेन्द्रनगर में अतरिक्त ठहराव
कल रविवार, दिनांक-12/5/2024 को कतिपय प्रशासनिक कारणों से पटना जंक्शन की दोनों पार्किंग सुविधा (उत्तर एवं दक्षिण छोर अर्थात महावीर मंदिर एवं करबिगहिया छोर) दिनांक 11.5.24 के रात्रि 10:00 बजे से दिनांक 12.5.24 के रात्रि 10:00 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगी।
केवल दक्षिण छोर (करबिगहिया छोर) पर पिक & ड्रॉप (Pick & Drop) की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
पटना जंक्शन स्टेशन से बाहर निकलने के लिए यात्री करबिगहिया छोर का उपयोग कर सकते हैं ।
पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन एवं मंडल के अन्य सभी स्टेशनों पर संभावित भीड़ के प्रबंधन हेतु, यात्रियों के सहायतार्थ दो हेल्पलाईन / इनक्वायरी नंबर मोबाईल नंबर 7209349777 एवं 7209342777 जारी किये गये हैं। यात्री/ जनमानस इस सुविधा से अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं यात्रियों के सुविधा के मद्देनजर कल दिनांक 12.5.24 को निम्नलिखित गाड़ियों का दानापुर एवं राजेंद्रनगर टर्मिनल पर पांच – पांच मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है –
दानापुर एवं राजेंद्रनगर- डाउन दिशा में गाड़ी संख्या -15657, 12328, वही अप दिशा में 12317 ,03413,12367,22197,12369 तथा 12305 राजेंद्रनगर एवं दानापुर स्टेशन पर रुकेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 12309 अप राजधानी एक्सप्रेस,12393 संपुर्ण क्रान्ति एक्सप्रेस का भी दानापुर स्टेशन पर पांच-पांच मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।
गाड़ी संख्या 15126 पटना बनारस जनशताब्दी एक्स्प्रेस का दानापुर में पांच मिनट का ठहराव दिया गया है।
वहीं डाऊन दिशा की गाड़ी संख्या 03132,13006 एवं 12334 राजेंद्रनगर में पांच मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया।