
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अश्रि्वनी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली के दौरान अफसरों ने मतदाताओ को निमंत्रण पत्र देकर लोकसभा चुनाव के लिए एक जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
रैली में शामिल कर्मी पहले मतदान-फिर जलपान का नारा लगा रहे थे।
अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी बताया।
रैली में प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी काशीनाथ सिंह, प्रखण्ड समन्वयक पंकज किरण, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी आनन्द किशोर सिंह, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी अखिलेश कुमार, बी0 पी0 एम0 जीविका मुन्ना कुमार, पर्यवेक्षिका मालती देवी एवं विमला देवी, विजयालक्ष्मी, संजू कुमारी, सुमेधा, आँगनबाड़ी सेविका, जीविका समेत अन्य कर्मियों ने भाग लिया।