मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार, यात्रियों की सुविधा के लिए उठाए गए कदम

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
हाजीपुर– पाटलिपुत्र- डीडीयू- प्रयागराज, छिवकी-जबलपुर के रास्ते चलायी जा रही वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है ।
अब गाड़ी सं. 07309 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 15.05.2024 से 12.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार को वास्को द गामा से 16.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 07.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 09.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।

इसी तरह गाड़ी सं. 07310 मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा समर स्पेशल 18.05.2024 से 15.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर 14.45 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए सोमवार को 06.30 बजे वास्को द गामा पहुंचेगी ।
इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच है।