Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गया
देशबिहारराज्यरोहतास

समाजसेवी सोनु पांडेय ने मुफ्त पेयजल का किया शुभारंभ

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज (रोहतास) नगर परिषद बिक्रमगंज का हिर्दयस्थली कहा जाने वाला तेंदूनी चौक पर कोरोना काल में राशन-दुत के नाम से विख्यात युवा समाजसेवी अनुराग आनंद उर्फ़ सोनु पाण्डेय के द्वारा जनहित में आमजनों को भीषण गर्मी से निजात दिलाने हेतु निःशुल्क मिनिरल शुद्ध पेय जल की व्यवस्था का शुभारम्भ उनके माता-पिता श्री राजनारायण पाण्डेय एवं श्रीमती आशा देवी के शादी के सालगिरह के शुभ अवसर पर उनके करकमलो द्वारा फीता काटकर किया गया ।

भगवा परिवार के तरफ से नूतन प्रतिष्ठान महादेव R O वाटर प्लांट के द्वारा आज से लगातार पूरे गर्मी स्टाल लगाकर हर रोज आम लोगो के लिए समुचित प्रबंध किया गया जिसके बाद वहाँ आमजनमानस ने इस कार्य को सराहा।

मौके पर मंतोष यादव, गुड्डू कुमार, अविनाश कुशवाहा, रोहन पटेल, अभिषेक सिंह, शास्वत कुमार, मोनू पाण्डेय आदित्या , दीपक कुशवाहा, मोनू चौरसिया, एस आई सुरेश कुमार , विवेक सिंह, प्रभात सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Check Also
Close