अकोढी नदी में डूबने से एक युवक का मौत, परिवार में मचा कोहराम.…
![](https://dainiklivenews24.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240520-WA0027-780x470.jpg)
रामगढ़ कैमुर: रामगढ़ थाना क्षेत्र के अकोढी नदी में सोमवार की सुबह स्नान करने के दौरान पांव फिसलने से नदी के गहरे पानी में जाने से डूब गए।
उक्त युवक को डूबते देख अन्य लोगों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगों केद्वारा किसी तरह बाहर निकला गया।
आनंन फानन में परिजनों द्वारा तत्काल रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया, मृतक का पहचान सिसौडा गांव के शमशाद हुसैन का 22वर्षीय पुत्र सरताज हुसैन के रूप में हुआ।
सूचना पाकर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया करने के लिए पहुंची तत्पश्चात परिजनो द्वारा पोस्टमार्टम करने से इनकार करते हुए शव को अपने घर ले गए। ख़बर लिखे आने तक शव पोस्टमार्डम अभी नहीं हुआ था।