Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गया
अरवलदेशबिहारराज्य

अरवल: भारत स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा चलाया गया बूथ लेवल पर मतदाता जागरूकता अभियान

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

भारत स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा कुर्था प्रखंड के पिंजराबा बूथ संख्या 209 ब 211 मे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान पिंजराबा उच्च विद्यालय में स्काउट गाइड के द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता अभियान पिंजराबा गांब में चलाया गया।

इस कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि आपके घर परिवार के लोग अगर दूसरे राज्य में रहते हैं।

उनको भी फोन कर इस लोकतंत्र के महापर्व में 1 जून को बुलाकर वोट करने के लिए जागरुक कर उन्हें भी बुलाए साथ ही उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में डरने की कोई बात नहीं है आप लोग बूथ पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार ने बताया कि वोट आपका अधिकार है आप 1 जून को सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

वही इस कार्यक्रम में स्काउट गाइड के अंकुश कुमार,आशुतोष कुमार, रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, आरोही कुमारी, करुणा कुमारी, नीरज कुमार, संम्स तबरेज ,अमित राज, मोहम्मद मुजफ्फर अंसारी, गुड्डू कुमार समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल थे।

Check Also
Close