दावथ (रोहतास) दिनारा प्रखंड के मोहनपुर निवासी सैनिक शशि कांत पाठक ऊर्फ नचक पाठक की शादी की सालगिरह पर उन्हें बधाई देने वाले का लगा तांता।
पत्रकार चारों धाम मिश्रा, भाजपा नेता विनोद सिंह,जे पी के इंटर कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चतुर्वेदी, सहित कई सैनिक, शिक्षक, राजनेता ने उनको सुखद, सफल और सुंदर दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।
वही सैनिक नचक पाठक ने सभी शुभचिंतकों, सहयोगियों, मित्रों को धन्यवाद दिया।साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक और प्राचीन शक्तिपीठों में से एक कामाख्या सिद्धी पीठ में जाकर अपनी पत्नी के साथ पूजा अर्चना कर मंगल जीवन की कामना की।