जहानाबाद जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
जहानाबाद: कुर्था भाजपा अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष:- इंजीनियर मो.मेराज उद्दीन ने आज लोकसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में गंगापुर , साजिमन दरगाह , कुर्था डीह से वापसी के क्रम में कुर्था भाजपा अल्पसंख्यक ऑफिस में मीडिया से मुखातिब होते हुये कहा कि
इस चुनाव में जहानाबाद ही नही बल्कि सूबे बिहार के सभी लोकसभा सीटों पर विकास बनाम विनाश की लड़ाई है।
ऐसी स्थिति में मतदाताओं को अपने बुद्धि और विवेक का सही इस्तेमाल कर विकास पुरुष नीतीश कुमार के कार्यों को मद्देनजर रखते हुई एनडीए गटबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वैसे प्रत्याशियों को जितायें जिमसें विकास की नई इबारत लिखी जा सके।
उन्होने कहा कि नीतीश कुमार जैसे विकास पुरुष की ही देन है कि आज बिहार में अमन चैन और शांति का वातावरण क़ायम है और प्रदेश के हर क्षेत्र में विकस हुआ है ।
शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल के साथ अल्पसंख्यक कल्याण पर भी माननीय मुख्यमंत्री ने पुरज़ोर काम किया है जिसके सार्थक परिणाम जनता के सामने है।
कुर्था भाजपा अल्पसंख्यक इंजीनियर मो मेराज उद्दीन ने कहा कि इस बार जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता ने भी तय कर लिया है कि विकास बनाम विनास की लड़ाई में विकास की जीत तय है।