आज शाम बिहार के इस लोकसभा में थम जाएंगे प्रचार प्रसार, 25 मई को होगी मतदान
छठे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 25 मई को बिहार की 8 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
पटना: पूरे देश सहित बिहार में पांच चरण का लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो चुके है। छठे चरण के तहत बिहार की 8 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है।
शाम 5 बजे तक नेता इन क्षेत्रों में रैली-जनसभा और रोड शो के माध्यम से चुनाव प्रचार कर सकते हैं। वहीं, प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवार मतदाताओं के दरवाजे पर जाकर अपने पक्ष में वोट की अपील कर सकते हैं।
वैशाली, महाराजगंज, सिवान, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, वाल्मिकी नगर और गोपालगंज में 25 मई को वोटिंग होगी।