विकलांग व्यक्ति ने गिराया वोट
बैरगनिया सीतामढ़ी संवाददाता चंदन पाठक की रिपोर्ट
बैरगनिया: अवध बिहारी पाठक जो कोरोना की वजन से इनकी हालत खराब हो गई है एवं घर के टेंशन से भी इनका स्वास्थ्य बिगड़ा हुआ है।
इनका इलाज लखनऊ PGI में चलता है। ये नही यह चल सकते है, नही बैठ सकते, नही खाना खा सकते हैं। फिर भी वोट गिराने के लिए और अपने मत का अधिकार का वोट को समझ रहें।
आपको जानकर हैरानी होगी की ऐसे व्यक्ति भी वोट का प्रयोग करने पहुंचे पर आधिकारिक तौर पर कोई व्यवस्था नहीं है इन जैसे वोटर के लिए हालाकि मौके पर उपस्थित प्रशासन अपने तरफ से मददद कर रहे हैं।