Thursday 24/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
चंदौली के टॉप पुलिस अधीक्षक, जिनका नाम और काम दोनों बोलता हैपुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री द्वारा आयोजित मिस इंडिया यूनिक 2024 का खिताब दिव्या सिंह ने जीताअज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत….चंदौली चकिया का लाल सबको दीवाना बना देने वाले सुरों की मलिक नितेश सिंह यादव का आ रहा है सुपर डुपर फिल्म हिट सॉन्ग29 को मनाया जायेगा धनतेरस का त्योहारशराब जब्ती के समय पुलिस से उलझने वाला गिरफ्तार, गया जेलयुवती के अपहरण का मुख्य अभियुक्त धराया, गया जेलदीपावली व छठ पर्व में विधि व्यवस्था को ले शांति समिति की हुई बैठक स्नातक के साथ अनिवार्य होगी अप्रेंटिसशिप, ये है नवयुवकों के लिए मोदी सरकार का नया प्लानसचिव (अधिकारी) सौरभ कुमार ब्लॉक चकिया की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस एवं दिपावली व डाला छठ व्रत की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
टॉप न्यूज़पटनाबिहारराज्य

ये लीजिए यात्रियों की सुबिधा के लिए, पटना, आरा, बक्सर, होकर चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

पटना: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जयनगर एवं उधना के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । जयनगर से उधना के लिए गाड़ी संख्या 09002 जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन 28.05.2024 को जयनगर से 02.00 बजे खुलेगी ।

यहां से खुलकर यह गाड़ी 02.45 बजे मधुबनी, 03.50 बजे दरभंगा, 05.10 बजे समस्तीपुर, 06.50 बजे बरौनी, 09.00 बजे मोकामा, 09.35 बजे बख्तियारपुर, 10.20 बजे पटना, 11.25 बजे आरा, 12.30 बजे बक्सर, 13.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी ।

इसके पश्चात् यह स्पेशल ट्रेन प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी जबलपुर, इटारसी सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रूकते हुए 29.05.2024 को 14.30 बजे उधना पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 20 कोच लगेंगे।

Check Also
Close