बैरगनिया पुलिस को मिली कामयाबी लोडेड देशी कट्टा के साथ अपराध की योजना बनाते हुए अपराधी गिरफ्तार

बैरगनिया सीतामढ़ी संवाददाता चंदन पाठक की रिपोर्ट
सीतामढ़ी: बैरगनिया थानाध्यक्ष को जोरियाही रिंग बांध के पास कुछ अपराधियों द्वारा बड़ी अपराध की योजना बनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में राम कृष्णा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर सीतामढ़ी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी दल के द्वारा जोरियाही रिंग बांध के बीच के पास घेराबंदी करते हुए दो अपराधी को लोडड देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा 3 अपराधकर्मी भागने में सफल रहे।
जिस संबंध में बैरगनिया बाना कांड संख्या-135/24 दिनांक-27.05.34 धारा-309/42 एवं 25 (1-0)/26/35 शस्त्र अधि० दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा फरार सभी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
विदित हो की अपराधी तलन कुमार के विरुद्ध बैरगनिया थाना में मारपीट एवं महिला के साथ आलील हरकत करने के संबंध में अपराधीक मामले दर्ज है।
गीरफ्तार अपराधियों का नाम
1. कमरान खान पिता अजसज्जा खान ग्राम जोरियाही वार्ड नम्बर-12 2. लातन कुमार पिता रामप्रित दास जोरियाही वार्ड नम्बर-04 दोनो थाना बैरगनिया जिला सीतामढ़ी।
बरामद सामान की विवरणी
1. लोडेड देशी कट्टा-01
2. जिन्दा कारतूस-02
छापामारी टीम में शामिल सदस्यों के नाम
१. पु०नि० सह थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार बैरगनिया थाना। 2. परि०पु०अ०नि० राहुल कुमार बैरगनिया थाना।
3. सैप सि०/2166 विरेन्द्र सिंह सैप सि०/10556 आमोद कुमार सिंह।