चंदौली लोकसभा क्षेत्र में 4 EVM खराब, कैबिनेट मंत्री नहीं दे पा रहे वोट
सकलडीहा विधान सभा क्षेत्र में ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत मिल रही है इस दौरान योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी अपने परिवार के साथ मतदान के लिए इंतजार कर रहे हैं।

चंदौली संसदीय क्ष्रेत्र के सकलडीहा विधान सभा क्षेत्र में ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत मिल रही है इस दौरान योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी अपने परिवार के साथ मतदान के लिए इंतजार कर रहे हैं।
सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में अपने बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं और कहां पर मशीन बदलने की प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जा रही है।
बताया जा रहा है कि मतदान शुरू होने के दौरान सुबह ही कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर अपने गांव के सकलडीहा इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 276 पर वोट देने के लिए पहुंच गए थे जहां पर मशीन खराब हो गई तो उन्हें पूरे परिवार के साथ भूत पर इंतजार करना पड़ रहा है।
कैबिनेट मंत्री के पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत पर मशीन ठीक करने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य लोग पहुंचे और उसे ठीक करने की प्रक्रिया शुरू कराई गयी।
इसके साथ ही साथ सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 301, 303, 276, 185 सकलडीहा विधानसभा के 4 मशीनों की खराब होने की सूचना आ रही है।