सीतामढ़ी बैरगनिया संवाददाता चंदन पाठक की रिपोर्ट
बैरगनिया: सभी स्कूलों में एवं निजी जमीन में पौधा लगाने की एक पहल हो रही है। हम लोगों पर्यावरण को एक अहमभूमिक है। पेड़ पौधों को लगाना जीवन को सुरक्षित करना है, गर्मी 40 डिग्री पर है पेड़ को नही रहने से हम लोगों को ज्यादा नुकसान हो रहा है।
इस लिए सरकार ने सभी स्कूलों एवं निजी जमीन पर पेड़ लगाने की अभी अधिकारी को निर्देश दिए है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और पर्यावरण से हम लोग सुरक्षित महसूस करें।
+2 उच्च विद्यालय बैरगनिया में फॉरेस्ट टीम आकर पेड़ लगा रहे हैं ।
जिस में फॉरेस्ट टीम की अधिकारी शिवानी कुमारी एवं अन्य अधिकारी एवं स्कूल के शिक्षक ललन पासवान, सनऊल्ला खान, जितेन्द्र साह सहित सभी छात्रा मौजूद थे