Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
देशबिहारराज्यरोहतासस्कूल

आकांक्षा ने नीट में सफलता प्राप्त किया गोड़ारी का नाम रौशन

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज(रोहतास। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2024 के परिणाम जारी कर दिया है।

काराकाट गोड़ारी निवासी महेंद्र तिवारी की पुत्री कुमारी आकांक्षा ने 720 में 673 अंक प्राप्त कर नीट में सफलता प्राप्त की है। आकांक्षा के पिता एससीएल सिंगरौली में कार्यरत हैं।

आकांक्षा मैट्रिक व आइएससी तक की पढ़ाई सिंगरौली से की है। आकांक्षा ने तीसरे प्रयास में नीट परीक्षा पास करके गोड़ारी का नाम रोशन किया।

अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और माता-पिता को देते हुए कहा इनके अथक प्रयासों से स्वास्थ्य सेवा में जाने का मौका मिला।

माता-पिता उसे प्रोत्साहित करते रहते थे। उसके बड़े पापा उसके सफलता का श्रेय उसकी लगन मेहनत और परिवार से मिले अच्छे संस्कार को देते है।

इसके पहले भी उनके घर में बेटे और बेटियों ने सफलता का परचम लहराया है।

घर के नई पीढ़ी में कैप्टन हरिओम, श्रीओम मैनेजर एल एंड टी, स्वाति बैंक मैनेजर, कुमारी श्रीजा इंजीनियर, कुमार सत्यम इंजीनियर, कुमार हर्ष इंजीनियर के पद को सुशोभित कर रहे हैं।आसपास के काफी संख्या में लोगों ने आकांक्षा को बधाई दे उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आकांक्षा पूर्व सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र तिवारी के छोटे भाई महेंद्र तिवारी की पुत्री है। उसके सफलता से बधाईयों का तांता लगा हुआ है।

बधाई देनेवालों में पूर्व विधायक राजेश्वर राज , विजय तिवारी, जगदीश तिवारी, मनमोहन तिवारी ,नारायण तिवारी , मुन्ना भारती नगर अध्यक्ष अभिभावक ,रवीश कुमार उसके बड़े पापा बिरेंद्र तिवारी प्रदेश महासचिव,सुरेंद्र तिवारी,गोपेश प्रसाद,विजय कुमार इत्यादि है।

Check Also
Close