Saturday 26/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
अपकारी विभाग के प्रशासन ने दारू के नाम पर हरदेव मांझी के घर से लुट लिया 6 हजार रु और एक मोबाइल:- अवधेश यादवनीतीश इज बिहार, बिहार इज नीतीश: पूर्व मंत्री क्या आप दिपावली और छठ पर्व में घर आना चाहतें हैं? ओहो आपही से पूछ रहें हैं? तो NO TENTION रेलवे ने विभिन्न रेल स्टेशन होकर चलाई हैं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन।तरारी की लाचारी एवं विकास की शिथिलता मे बदलाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पाठक ने किया नामांकन पर्चा दाखिलअरवल समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ संपन्नअनजबित सिंह महविद्याल में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विषय पर सेमिनार संपन्नहाई कोर्ट के निर्देश पर रामपुरवा में हटाया गया अतिक्रमणसेनवरिया में अजगर देख लोगों में फैली सनसनी, किया गया रेस्क्यूविद्यालय में शिक्षक शिक्षिका का गलत हरकत को छात्राओं ने देखा, अभिभावकों ने काटा बवाल, पहुंची बीईओचंदौली के टॉप पुलिस अधीक्षक, जिनका नाम और काम दोनों बोलता है
देशबिहारराज्यरोहतासस्कूल

आकांक्षा ने नीट में सफलता प्राप्त किया गोड़ारी का नाम रौशन

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज(रोहतास। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2024 के परिणाम जारी कर दिया है।

काराकाट गोड़ारी निवासी महेंद्र तिवारी की पुत्री कुमारी आकांक्षा ने 720 में 673 अंक प्राप्त कर नीट में सफलता प्राप्त की है। आकांक्षा के पिता एससीएल सिंगरौली में कार्यरत हैं।

आकांक्षा मैट्रिक व आइएससी तक की पढ़ाई सिंगरौली से की है। आकांक्षा ने तीसरे प्रयास में नीट परीक्षा पास करके गोड़ारी का नाम रोशन किया।

अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और माता-पिता को देते हुए कहा इनके अथक प्रयासों से स्वास्थ्य सेवा में जाने का मौका मिला।

माता-पिता उसे प्रोत्साहित करते रहते थे। उसके बड़े पापा उसके सफलता का श्रेय उसकी लगन मेहनत और परिवार से मिले अच्छे संस्कार को देते है।

इसके पहले भी उनके घर में बेटे और बेटियों ने सफलता का परचम लहराया है।

घर के नई पीढ़ी में कैप्टन हरिओम, श्रीओम मैनेजर एल एंड टी, स्वाति बैंक मैनेजर, कुमारी श्रीजा इंजीनियर, कुमार सत्यम इंजीनियर, कुमार हर्ष इंजीनियर के पद को सुशोभित कर रहे हैं।आसपास के काफी संख्या में लोगों ने आकांक्षा को बधाई दे उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आकांक्षा पूर्व सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र तिवारी के छोटे भाई महेंद्र तिवारी की पुत्री है। उसके सफलता से बधाईयों का तांता लगा हुआ है।

बधाई देनेवालों में पूर्व विधायक राजेश्वर राज , विजय तिवारी, जगदीश तिवारी, मनमोहन तिवारी ,नारायण तिवारी , मुन्ना भारती नगर अध्यक्ष अभिभावक ,रवीश कुमार उसके बड़े पापा बिरेंद्र तिवारी प्रदेश महासचिव,सुरेंद्र तिवारी,गोपेश प्रसाद,विजय कुमार इत्यादि है।

Check Also
Close